जून 2020 में Compact SUV के बिक्री के आंकड़े – Vitara Brezza, Venue, Nexon से XUV300 तक

Mahindra XUV 300 vs nexon

जून 2020 में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) की पिछले साल के 8,871 यूनिट्स के मुकाबले कुल 4,542 यूनिट्स बिकी, जो कि 49 फीसदी की गिरावट है

फिलहाल भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खीचने में सफल रही है और निर्माता भी इस सेगमेंट पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, जिसकी तस्वीर हाल के वर्षों में बिक्री के आकड़ों से देखी जा सकती है और इसमें वृद्धि हो रही है।

जून 2020 में हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी के बिक्री के आकड़ों को देखें तो मारूति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) की पिछले महीने कुल मिलाकर 4,542 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि साल 2019 में इस महीने में 8,871 यूनिट्स थी। इस तरह हेल्थ क्राइसिस के बीच इस एसयूवी की बिक्री में 49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में विटारा ब्रेज़ा को हल्के अपडेटेड एक्सटर्नल और एक नए बीएस6 कॉम्पलिएंट वाले 1.5-लीटर K15B फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन SHVS टेक्नोलॉजी के साथ इस एसयूवी को लॉन्च किया था, जिससे प्रतीत होता है कि यह कार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है।

Maruti Vitara Breeza Accessories

Model  June 2020 Sales June 2019 Sales
1. Maruti Vitara Brezza (-49%) 4,542 8,871
2. Hyundai Venue 4,129 8,763
3. Tata Nexon (-27%) 3,040 4,170
4. Mahindra XUV 300 (-62%) 1,812 4,769
5. Ford EcoSport (-63%) 1,212 3,254
6. Honda WR-V (-48%) 658 1,268

इसी तरह देश में दूसरी सबसे बड़ी निर्माता हुंडई ने एक साल में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के लिए सेल्स और एक्सपोर्ट सहित एक लाख यूनिट का आकड़ा दर्ज किया है और यह ब्रेजा को टक्कर देने में कामयाब रही है। तीन इंजन ऑप्शन, फीचर-पैक इंटीरियर और आकर्षक एक्सटेरियर के कारण इस कार ने कोरियाई निर्माता के लिए अच्छी बिक्री दर्ज की है।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने जून 2019 में 8,763 यूनिट की तुलना में इस साल 4,129 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि इस सेगमेंट में जून 2020 में दूसरे स्थान पर रही। तीसरा स्थान टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को मिला जिसकी पिछले साल के 4,170 यूनिट के मुकाबले इस साल 3,040 यूनिट की बिक्री हुई, जिसमे 27 फीसदी की गिरावट रही।

Ford Eccosport

ग्लोबल NCAP 5-स्टार रेटेड नेक्सन एसयूवी ने जून 2020 में इस देसी ब्रांड की बिक्री के लिए मुख्य भूमिका निभाई। इसी तरह लिस्ट में चौथा स्थान  महिंद्रा XUV 300 (Mahindra XUV 300) को मिला, जिसकी 1,812 यूनिट बिकी इसमें भी 62 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। पिछले साल यह आकड़ा 4,769 यूनिट था।

लिस्ट में पाचवां नम्बर फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) को मिला जिसने 63 फीसदी की गिरावट के साथ 1,212 यूनिट की बिक्री दर्ज की, पिछले साल यह आकड़ा 3,254 यूनिट था। जून 2020 में होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) की 658 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 1,268 यूनिट थी। हाल ही में WR-V को हल्के अपडेटेड एक्सटीरियर के साथ नया बीएस6 अवतार मिला है। यह कार बिक्री की लिस्ट में सबसे नीचे और छठवें स्थान पर रही।