जुलाई 2020 में कॉम्पैक्ट SUV के बिक्री के आंकड़े – Vitara Brezza ने मारी बाजी

Maruti Vitara Breeza Accessories

जुलाई 2020 में मारूति विटारा ब्रेजा ने 7,807 यूनिट की बिक्री के साथ सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा है, पिछले साल इस कार की केवल 5,302 यूनिट बिकी थी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के पोर्टफोलियो में विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉन्पैक्ट एसयूवी है। इस एसयूवी को कंपनी ने साल 2016 में पहली बार लॉन्च किया था और तब से ही यह सेगमेंट में बिक्री की लिस्ट में टॉप कारों में शामिल रही है। हालांकि इस कार को हुंडई वेन्यू से टक्कर जरूर मिली, लेकिन ऑटो एक्सपो 2020 में फेसलिफ्ट वर्जन के आने के बाद इसने अपना स्थान फिर से वापस प्राप्त कर लिया है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने जुलाई 2020 में इस 5-सीटर एसयूवी की 7,807 यूनिट की बिक्री की है, जिसके साथ यह अपने सेगमेंट में टॉप पर रही। ब्रेजा की पिछले साल जुलाई 2019 में केवल 5,302 यूनिट बिकी थी, जो कि इस साल करीब 47 फीसदी ज्यादा रही।

विटारा ब्रेज़्ज़ा के बाद हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने 6,734 यूनिट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जो कि जुलाई 2019 में 9,585 यूनिट थी। इस तरह वेन्यू की बिक्री में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट आई। टाटा मोटर्स ने जुलाई 2020 में नेक्सन (Tata Nexon) की 4,327 यूनिट की बिक्री की, जो तीसरे स्थान पर रही, जबकि 2019 में इसी अवधि में 3,344 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह नेक्सन की बिक्री में भी करीब 29 फीसदी की वृद्धि हुई।

Hyundai Venue Sport

Compact SUV (YoY) Sales In July 2020 Sales In July 2019
1. Maruti Suzuki Vitara Brezza (47%) 7,807 5,302
2. Hyundai Venue (-30%) 6,734 9,585
3. Tata Nexon (29%) 4,327 3,344
4. Mahindra XUV300 (-44%) 2,519 4,464
5. Ford EcoSport (-22%) 2,438 3,137
6. Honda WR-V (-45%) 733 1,327

महिन्द्रा ने जुलाई 2020 में अपनी लोकप्रिय कार महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की करीब 2,519 यूनिट की बिक्री की और एक्सयूवी300 चौथे स्थान पर रही। पिछले साल कंपनी ने इस कार की 4,464 यूनिट बेची थी, जो कि इस साल 44 फीसदी की नकारात्मक बिक्री रही।

लिस्ट में पांचवां स्थान फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) का मिला जिसने 2,438 यूनिट के साथ करीब 22 फीसदी की कमी दर्ज की गयी। पिछले साल जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 3,137 यूनिट का था। इसी तरह होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) की 45 फीसदी की गिरावट के साथ 733 यूनिट बिकी, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 1,327 यूनिट थी।

Mahindra Xuv 300

इस तरह हम देख सकते हैं कि कुछ एसयूवी की बिक्री में कमी आई है, लेकिन ब्रेजा और नेक्सन जैसी कारों की बिक्री में वृद्धि भी हुई है, जिससे स्पष्ट है कि भारत में नई और फीचरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई नए निर्माता भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

भारत में किआ सोनेट (Kia Sonet) से भी पर्दा हटा है और आने वाले दिनों में इसे भारत की सड़कों पर उतार दिया जाएगा, जबकि फेस्टिव सीजन में ही रेनो काइगर (Renault Kiger) की एंट्री होने वाली है और इसी प्लेटफार्म पर डेवलप हो रही निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) अगले साल की शुरूआत में शोरूम की शोभा बढ़ाने वाली है।