कॉम्पैक्ट एसयूवी Renault Kiger से हटा पर्दा, जल्द होगी भारत में लॉन्च

Renault Kiger 2021

रेनो काइगर को उसी CMF-A+ प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया जा गया है, जिस पर हाल ही में पेश की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट और एमपीवी रेनो ट्राइबर आधारित है

रेनो इंडिया (Renault India) ने आखिरकार अपनी बहुप्रतिक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) से ग्लोबल पर्दा हटा दिया है और अब जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके पहले इस पांच सीटर एसयूवी के के वैचारिक एडिशन को नवंबर 2020 में पेश किया गया था। नई रेनो काइगर को भारी स्थानीयकृत उसी सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है, जिस पर पहले भी रेनो ट्राइबर को विकसित कि किया गया है।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि Kwid और Triber की तरह ही Kiger की बिक्री भी पहले भारत में शुरू होगी और फिर मेड इन इंडिया काइगर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी बेची जाएगी। खरीददारों के लिए यह कार कुल मिलाकर छ कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कपंनी मार्च 2021 में विदेश भेजने से पहले पेश किया जाएगा। काइगर 3391 मिमी लंबी, 1750 मिमी चौड़ी, 1600 मिमी ऊंची है, जबकि इसका व्हीलबेस 2600 मिमी है।

एक्सटेरियर की बात करें तो रेनो काइगर का लुक कॉन्सेप्ट कार से काफी मिलता जुलता है और इसे शॉर्प हेडलैम्प्स, क्रोमेड फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, अंडरबॉडी स्किड प्लेट, सी-शेप एलईडी टेल लैंप्स, स्कल्प्ड बूट, रूफ मिला है, जबकि इसे स्टॉप लैंप, स्पोर्टी फ्रंट और रियर बम्पर आदि के साथ भी पेश किया जाएगा।

 

काइगर को डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया जाएगा और इसमें चौकोर आकार के ब्लैक व्हील मेहराब, सुडौल प्रोफ़ाइल और 16 इंच के अलॉय व्हील के लिए बोल्ड कैरेक्टर लाइन और क्रीज़ होंगे। मैग्नाइट की तुलना में काइगर का फ्रंट ग्रिल बड़ा है और युवा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त स्पोर्टी भी है। काइगर के साथ सेगमेंट इन बेस्ट 405 लीटर का बूट स्पेस दिया जा रहा है।

इंटीरियर में रेनो काइगर को एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंट कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल व्हील, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ के साथ-साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर से लैस हो सकती है। यहां देने वाली बात है कि रेनो काइगर सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार भी होगी।

Renault Kiger

पावरट्रेन की बात करें तो रेनो ने पुष्टि की है कि Kiger अपनी वैश्विक पॉवरट्रेन लाइन से एक इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि संभवतः HRAO 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल होगा और यह इंजन 100 bhp की पावर और 160 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नए निसान मैग्नाइट को पावर देता है और 5 स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 5-स्पीड CVT के साथ होगा, जबकि दूसरा 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है और 5-स्पीड मैनुअल व 5 स्पीड एएमटी के साथ है।

भारत में लॉन्च होने के बाद रेनो काइगर (Renault Kiger) का मुकाबला निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite), मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जैसी कारों से होगा। कंपनी जल्द ही इसके लिए बुकिंग शुरू करेगी।