निसान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री 15,000 यूनिट के पार

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

निसान इंडिया ने फरवरी 2021 में मैग्नाइट को नेपाल में लॉन्च किया था और इसे केवल एक महीने में 760 से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल गई थी

भारत में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। इस कार को भारत के सबसे अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट कॉम्पैक्ट एससयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है, जिसमें मारुति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनो काइगर और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

प्रतिस्पर्धी सेगमेंट की कार होने के बावजूद भी मैग्नाइट की घरेलू बाजार में अच्छी मांग देखी जा रही है और निर्यात बाजारों में भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। लॉन्च के बाद से, निसान इंडिया ने मई 2021 के अंत तक मैग्नाइट की कुल 15,010 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बाजार में 13,790 यूनिट बेची गई है, जबकि निर्यात में 1,220 यूनिट शामिल हैं।

निर्यात की गई 1,220 यूनिट नेपाल, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में भेजी गई है। कंपनी ने नेपाल में मैग्नाइट को फरवरी 21 में लॉन्च किया था और इसे लॉन्च होने के 30 दिनों के भीतर ही 760 से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल गई थी। इस तरह स्पष्ट है कि बाजार में मैग्नाइट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसकी हर महीने औसतन 1,580 यूनिट बेची जा रही है।

Nissan Magnite Compact SUV 1

 

घरेलू और निर्यात दोनों की बढ़ती मांग ने कंपनी को इस साल की शुरुआत में चेन्नई के पास ओरगडम में रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में कार के तीसरे शिफ्ट के उत्पादन को करने के लिए प्रेरित किया है। निसान इंडिया ने खरीददारों के लिए सुचारू और समयबद्ध डिलीवरी को सुनिश्चित करने के लिए 1,000 नए कर्मचारियों की भर्ती भी की है।

भारत में निसान मैग्नाइट के कीमत की बात करें तो यह 5.59 लाख रुपए से लेकर 9.90 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) और इसे XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) के पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है। कार को एलईडी बाय-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स आदि से भी लैस किया गया है।

nissan magnite 4

 

 

 

केबिन में प्रीमियम डिज़ाइन एलिमेंट्स और सीटिंग ब्लैक कलर स्कीम में दी गई है और यह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कैपिबिलिटी के साथ 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 50 से अधिक कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ निसान कनेक्ट, 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन और पुश बटन स्टार्ट आदि को स्पोर्ट करता है।

निसान मैग्नाइट में पावर के लिए 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 72 एचपी की पावर और 96 एनएम के टॉर्क को जेनरेट करता है। कार के साथ 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल एडिशन भी है, जो कि 100 एचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलते हैं, जबकि टर्बो वेरिएंट वैकल्पिक सीवीटी के साथ पेश किया गया है।