सभी कॉम्पैक्ट सेडान की मई 2020 में बिक्री के आंकड़े – Dzire ,Aura, Amaze से Tigor तक

Maruti Dzire-2

Current generation Dzire

मई 2020 में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire), हुंडई एक्सेंट/औरा (Hyundai Xcent/Aura) और होंडा अमेज (Honda Amaze) सबसे अधिक ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे

भारत में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट भी काफी लोकप्रिय है और मई 2020 की बिक्री में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) एक बार फिर से बाजी मारने में सफल रही है और सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान बनी रही। बता दें कि मारुति सुजुकी सेडान ने इस सेगमेंट में सफलता की मजबूत नींव रखी और अन्य़ कारें इसके सामने दूर-दूर तक नहीं ठहरती हैं।

हालांकि हाल के दिनों में नए खरीदारों ने कॉम्पैक्ट सेडान की बजाय कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने में में ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं और एसयूवी की बिक्री सी-सेगमेंट सेडान पर हावी है, लेकिन ये भी सत्य है कि सेडान को लेकर लोगों का रूझान अभी भी कम नहीं हुआ है।

पिछले महीने हुए बिक्री के आकड़ों की बात करें तो इस इंडो-जापानी निर्माता ने 86% वॉल्यूम की गिरावट के साथ डिजायर की 2,215 यूनिट को बेचा। पिछले साल यह संख्या 16,196 यूनिट थी। इस तरह कार की बिक्री में गिरावट देखी गई क्योंकि बंद  का असर सभी कंपनियों पर साफ तौर पर देखा गया है। हुंडई एक्सेंट/औरा (Hyundai Xcent/Aura) की साल 2019 में कुल मिलाकर 1,694 यूनिट की बिक्री हुई थी, लेकिन इस साल मई 2020 में इन दोनों कारें की संयुक्त रूप केवल 349 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 79 फीसदी कम है।

मई 2020 में  होंडा अमेज (Honda Amaze) की 140 यूनिट बिकी जो कि पिछले साल 6,000 यूनिट थी। इस तरह इस कार की बिक्री में 98% की गिरावट देखी गई। इसी तरह टाटा टिगोर (Tata Tigor) की मई में 132 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 306 यूनिट थी, इस तरह इस कार की बिक्री में 57% की गिरावट आई।

मई 2020 में कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) को 44 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवां स्थान मिला जो कि पिछले साल 761 यूनिट थी और इसमें 94% की गिरावट दर्ज की गयी है। इसी तरह फॉक्सवैगन एमियो (VW Ameo) की बिक्री शून्य रही जो पिछले साल  535 यूनिट थी, जबकि टाटा जेस्ट (Tata Zest) की भी शून्य यूनिट बिकी जो पिछले साल 300 यूनिट थी।

हालांकि अब सभी कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसलिए आने वाले दिनों में उद्योग के पटरी पर लौटने की उम्मीद है, क्योंकि कई ऑटोमोबाइल निर्माता नए ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक फाइलेंस स्कीम, आसान खरीद ऑप्शन और छूट की भी पेशकश कर रहे हैं।