सभी कॉम्पैक्ट हैचबैक की मई 2020 में बिक्री के आंकड़े – Wagon R, Tiago, i10 से Swift तक

Maruti Wagon-R

मई 2020 में मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट हैचबैक रही। इसके बाद टाटा टियागो (Tata Tiago) और हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) भी टॉप 10 में शामिल रही

एन्ट्री लेवल की कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट इस वक्त मुश्किलों का सामना कर रही है, जिसका कारण भारत में चल रहा हेल्थ क्राइसिस है। हालांकि उद्योग में मिली छूट के बाद विभिन्न कंपनियों ने छोटे स्तर पर सेल्स और प्रोडक्शन को शुरू कर दिया है, जिसके कारण मई 2020 में बिक्री की शुरुवात हुई।

हालांकि सेडान और हैचबैक के मुकाबले एसयूवी की बिक्री ज्यादा रही और आकड़ों की मानें तो एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी की संयुक्त बिक्री संख्या मई 2020 में 52 प्रतिशत थी, जबकि शेष 48 प्रतिशत में हैचबैक और सेडान दोनों शामिल रहे। हम अकेले भारत में मई 2020 में हुई कॉम्पैक्ट हैचबैक की बिक्री की बात करें मारूति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) टॉप पर रही।

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मई 2020 में वैगन आर (Wagon R) की कुल मिलाकर 1,199 यूनिट की बिक्री की, जो मई 2019 के मुकाबले करीब 92 प्रतिशत काम है। पिछले साल कंपनी ने वैगन आर की कुल 14,561 यूनिट बिकी थी। यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि मई 2020 में केवल वैगनआर ही ऐसी कार रही, जिसने चार अंकों में बिक्री दर्ज की।

2020-tata-tiago-facelift

कॉम्पैक्ट हैचबैक की बिक्री में दूसरा स्थान टाटा टियागो (Tata Tiago) को मिला, जिसकी कुल बिक्री 857 यूनिट रही है और इसमें पिछले साल की 3,535 यूनिट के मुकाबले करीब 76 प्रतिशत की गिरावट रही। हुंडई ग्रैंड आई 10 (Hyundai i10 Grand) को मई में 718 यूनिट के साथ तीसरा स्थान मिला और पिछले साल के 8,102 यूनिट के मुकाबले इस साल करीब इसमें 91 फीसदी की गिरावट दर्ज की।

इसी तरह भारत में काफी लोकप्रिय मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) हैचबैक की मई 2020 में केवल 597 यूनिट बिकी और यह पिछले साल के 17,039 यूनिट के मुकाबले 92 प्रतिशत की गिरावट के साथ चौथे स्थान पर रही। लिस्ट में पांचवां स्थान मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) को 468 यूनिट के साथ प्राप्त हुई और पिछले साल के 5,277 यूनिट के मुकाबले करीब 91 फीसदी की गिरावट देखी।

मारुति इग्निस (Maruti Ignis) की मई 2020 में 196 यूनिट बिकी और छठवें स्थान पर रही। पिछले साल यह आकड़ा 1,886 यूनिट थी, जो करीब 90% की गिरावट है। इसी तरह सांतवें  स्थान पर रहने वाली हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) की 157 यूनिट बिकी, जो पिछले साल के 4,902 यूनिट के मुकाबले 97% की गिरावट रही।

Hyundai Santro

बिक्री की लिस्ट में  डैटसन गो (Datsun Go) भी शामिल रही और इसने 78 यूनिट की बिक्री करके आठवां स्थान प्राप्त किया। इसके विपरीत पिछले साल इसी महीने में डैटसन गो की 244 यूनिट बिक्री थी, जो 68% की गिरावट है, जबकि नौवें स्थान पर रहने वाली फोर्ड फिगो (Ford Figo) की 17 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 610 यूनिट थी। इस कार मे मई 2020 में 97% की गिरावट देखी गई, जबकि निसान माइक्रा (Nissan Micra) ने 95 यूनिट की बिक्री करके दसवां स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

इस तरह हम देख सकते हैं कि मई 2020 में हैचबैक की बिक्री में करीब 90 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है। हालांकि ऑटोमोटिव एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में हैचबैक की बिक्री में सुधार हो सकता है और रफ्तार पकड़ सकती है, क्योंकि विभिन्न कंपनियां अपने घाटे की रिकवरी के लिए तमाम तरह की छूट की पेशकश कर रही हैं।