ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर विकल्प का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा

ola electric scooter-8

ओला ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे मात्र 24 घंटों के भीतर 1 लाख से भी ज्यादा की प्री-बुकिंग प्राप्त हुई है

दुनिया की मशहूर कैब एग्रीगेटर ओला की सहायक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के लिए तैयार है और उम्मीद है कि कंपनी जुलाई के अंत तक इस ई-स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। ओला ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसमें मात्र केवल 24 घंटों के भीतर 1 लाख से भी ज्यादा की प्री-बुकिंग प्राप्त हुई है।

कंपनी ने इस स्कूटर के कई आधिकारिक टीजर भी जारी किए हैं, जिससे इसके बारे में काफी जानकारी मिली है। बैटरी से चलने वाले इस स्कूटर को देश में कई कलर विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लैक, पिंक, लाइट ब्लू और व्हाइट शामिल हैं, जिसकी जानकारी कंपनी ने हाल ही में जारी किए अपने एक और टीजर में दी है।

ओला इलेक्ट्रिक का यह टीजर कंपनी सीईओ भाविश अग्रवाल के ट्विटर पेज पर जारी किया गया है, जिससे इस बात की जानकारी मिलती है कि यह बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लैक, पिंक, लाइट ब्लू और व्हाइट या इससे भी ज्यादा कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। भाविश ने अपने पेज पर स्कूटर के ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरिएंट को भी पोस्ट किया है।

Ola-Scooter-spotted-4

भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस, ऐप-बेस्ड कीलेस एक्सेस और सेगमेंट-लीडिंग रेंज होगा। यह स्कूटर ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, बाहरी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट, सामान ले जाने के लिए एक हुक, स्प्लिट-टाइप रियर ग्रैब हैंडल, एक काले रंग का फर्श मैट और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया जाएगा।

हालांकि अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तकनीकी स्पसिफिकेशन सामने नहीं आए हैंस लेकिन माना जा रहा है कि यह स्कूटर केवल 18 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज करने में सक्षम होगा, जो कि 75 किमी की रेंज देने के लिए पर्याप्त होगा। एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर स्कूटर की रेंज 150 किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है।

ola electric scooter-7

कंपनी ने हाल ही में भारत में तीन नामों एस, एस1 और एस1 प्रो के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है, जिसमें से किसी एक नाम का इस्तेमाल इस स्कूटर के लिए किए जानें की उम्मीद है। भारत में ओला इलेक्ट्रिक की अनुमानित कीमत 1 लाख रूपए तक हो सकती है, जबकि इसका मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक ईवी और एथर 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।