भारत में Classic Legends लॉन्च करेगी Yezdi ब्रांड की 3 नई बाइक

Yezdi roadking

येजदी रेंज की बाइक की डिलीवरी फरवरी 2021 के मध्य या मार्च की शुरुआत में होने की संभावना है, कंपनी जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकती है

क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने भारत में जावा ब्रांड को फिर से जीवित किया है और साल 2018 में अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारत में जावा (Jawa) और जावा फोर्टी टू (Forty Two) को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मुकाबले लॉन्च किया है, जबकि पेराक बॉबर भी आकर्षक कीमत रेंज में अपना स्वयं का आला प्रोडक्ट है। कंपनी की बिक्री 12 महीनों में 50 हजार यूनिट को पार हो चुकी है।

इन दिनों भारत में जावा और फोर्टी टू की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। इसलिए कंपनी द्वारा Yezdi ब्रांड की वापसी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। हम यह बता रहे हैं कि Yezdi ब्रांड के तहत बहुत जल्द ही ब्रांड की तीन नई मोटरसाइकिलें पेश की जाएंगी।

मोटरसाइकिलों की Yezdi रेंज की डिलीवरी फरवरी 2021 के मध्य या मार्च की शुरुआत में होने की संभावना है। अपने आधुनिक अवतार में Yezdi ब्रांड की लॉन्च 2021 के शुरुआती हिस्सों में होने की उम्मीद है और जल्द ही क्लासिक लीजेंड्स इस महीने के अंत तक इसके बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

Yezdi

बता दें कि रेट्रो मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करने के साथ नए निर्माता के लिए कदम बढ़ाने और एक बड़ा प्रभाव बनाने के लिए यह वास्तव में एक अच्छा समय है। कंपनी उत्पादन लागत को कम रखने के लिए इंजन और प्लेटफॉर्म सहित मौजूदा जावा पोर्टफोलियो के साथ कई समानताएं हो सकती हैं। जावा के साथ-साथ उसके डीलरशिप पर बेची जाने वाली येजदी रेंज की संभावनाएं भी अधिक जताई जा रही हैं।

Yezdi Motorcycles

Yezdi अपने रोड किंग (Road King), ऑयल किंग (Oil King), क्लासिक (Classic), सीएल-ll (CL-II), मोनार्क (Monarch), डीलक्स (Deluxe), Qj 350 जैसी मोटरसाइकिलों के साथ काफी फेमस रही है और इनकी वापसी भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।

रेट्रो सेगमेंट में हाल ही में न केवल रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के साथ नए प्लेटफॉर्म और इंजन के साथ मीटिओर350 को पेश किया है बल्कि होंडा ने H’ness CB350 को लेकर सभी को चौंका दिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि येज़दी भारतीय बाजार में कौन सा उत्पाद लाती है। संकेत तो यह भी मिलता है कि ब्रांड निकट भविष्य में भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी ला सकती है।