Citroen भारत में अगले तीन सालो में चार कारें लॉन्च कर सकती है

Citroen

सिट्रॉन (Citroen) कथित तौर पर भारत के लिए चार कारों पर कार्य कर रहा है जिसकी शुरुवात 2021 से होगी सबसे पहले सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) को साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जायेगा

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी ग्रुप पीएसए (Groupe PSA) इस साल भारतीय बाजार में सिट्रॉन ब्रांड (Citroen brand) के साथ एन्ट्री करने के लिए तैयार थी, लेकिन कंपनी ने अपनी एसयूवी सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) को अगले साल की तिमाही तक स्थगित कर दिया है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी भारत के लिए चार नई कारों पर कार्य कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) भारत में कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा और सीकेडी रूट के माध्यम से देश में लाया जाएगा। रिपोर्ट में कहा है कि C5 के बाद सिट्रॉन सी-क्यूबेड प्रोग्राम के तहत भारत में तीन और नई कारें लान्च करेगी, जिन्हें भारत में ही डिजाइन और डेवलप किया जाएगा। कंपनी इसकी शुरुवात साल 2021 से करेगी।

बताया जा रहा है कि फ्रांसीसी कार निर्माता भारतीय बाजार के लिए जिन तीन प्रोडक्ट पर कार्य कर रही है उसमें एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक प्रीमियम हैचबैक और एक सी-सेगमेंट की सेडान हैं, जहां सब-4 मीटर एसयूवी सी-क्यूबेड प्रोग्राम के तहत लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट होगा और इसका नाम सी21 (C21) रखा गया है। इस कार को साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है

Citroen C5 Aircross

भारत में सी21 (C21) का मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) जैसी कारों से होगा। हालांकि सिट्रोन अभी भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर अपनी किसी योजना की बात नहीं की है, लेकिन इस संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।

दरअसल सिट्रॉन (Citroen) ने पिछली एक रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी जिन वाहनों को भारत में लॉन्च कर सकती है, उनमें एक इलेक्ट्रिक एडिशन भी होगा और भारतीय बाजार के लिए इन प्रोडक्ट को डेवलप करने के लिए 90 प्रतिशत से भी ज्यादा का लोकलाइजेशन किया जाएगा। कंपनी भारत में पहले स्टेज में लगभग 10 -15 डीलरशिप खोलने की योजना बनाई है। इसके बाद जैसे-जैसे प्रोडक्ट की संख्या बढेगी, इनका विस्तार किया जाएगा।