सिट्रोएन 2024 में भारतीय बाजार में ईवी और कूप एसयूवी सहित लॉन्च करेगी 4 कारें

citroen eC4

eC4 For reference

सिट्रोएन की ओर से साल 2024 में भारतीय बाजार में दो नए मॉडल लॉन्च करने के साथ-साथ मौजूदा मॉडलों के नए वेरिएंट भी पेश किए जाएंगे

सिट्रोएन ने 2023 में eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक और C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च किया था। फ्रांसीसी कार निर्माता के पास भारतीय बाजार के लिए 2024 में कई नए प्रोडक्ट हैं, जिसमें दो नए मॉडल लॉन्च करने और मौजूदा मॉडलों के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प पेश करने की योजना है। आइए भारतीय बाजार में आने वाली सिट्रोएन की सभी नई कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. सिट्रोएन C3X

सिट्रोएन C3X हाई-राइडिंग सेडान है, जिसे 2024 के अंत में भारत में लॉन्च करने की योजना है। यह होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों को टक्कर देगी, लेकिन यह अपनी फास्टबैक स्टाइल और एसयूवी जैसे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ भी अलग दिखेगी। C3X, C3 और C3 एयरक्रॉस के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और ये इक्विपमेंट लिस्ट भी शेयर करेगी। इसे C3 और C3 एयरक्रॉस के समान 110 बीएचपी की पावर उत्पन करने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा और यह मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। भविष्य में किसी समय C3X के इलेक्ट्रिक संस्करण के भी लॉन्च होने की संभावना है।

2. सिट्रोएन eC3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन के 2024 लॉन्च में eC3 एयरक्रॉस भी शामिल है, जो C3 एयरक्रॉस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है। ईसी3 एयरक्रॉस के 2024 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह eC3 हैचबैक की तुलना में बड़ी बैटरी और मोटर द्वारा संचालित होगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि एयरक्रॉस एक बड़ा और भारी वाहन है। eC3 एयरक्रॉस को पेट्रोल संस्करण की तरह ही 5 या 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

3. सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक वर्जन

2024 में सिट्रोएन लाइनअप में पहला अतिरिक्त C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस एसयूवी का ऑटोमैटिक वेरिएंट होगा। इनके 2024 की शुरुआत में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 110 बीएचपी की पावर देने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। ऑटोमैटिक वेरिएंट को शामिल करने से सिट्रोएन के इंडियन पोर्टफोलियो में एक बड़ी कमी दूर हो जाएगी और सी3 और सी3 एयरक्रॉस खरीदारों को नया विकल्प मिलेगा।