सिट्रोएन इंडिया बेसाल्ट कूप एसयूवी, C3 ऑटोमैटिक और C3 एयरक्रॉस ईवी के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने 2021 में C5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी। तब से कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं, जिनमें से सिट्रोएन C3 हैचबैक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। अब ब्रांड की योजना भारतीय बाज़ार में नए मॉडल पेश करने की है। यहाँ 3 आगामी मॉडलों को सूचीबद्ध किया गया है।
1. सिट्रोएन बेसाल्ट
सिट्रोएन इंडिया ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी कूप, बेसाल्ट विजन को नियर-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट में दिखाया था। 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाली इस कार के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि प्रोडक्शन मॉडल को ‘बेसाल्ट’ नाम दिया जाएगा।सिट्रोएन बेसाल्ट भारत में निर्माता की दूसरी स्थानीय रूप से निर्मित एसयूवी होगी। स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप की विशेषता के साथ, आगामी बेसाल्ट में C3 मॉडल में पेश किए गए हैलोजन यूनिट के बजाय प्रोजेक्टर हेडलैंप प्राप्त होंगे। इसके अलावा, इसमें चौकोर आकार के एयर वेंट और व्हील आर्च मिलते हैं।
सिट्रोएन बेसाल्ट की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और यह टाटा कर्व के मुकाबले ऊंची होगी। मध्यम आकार की एसयूवी कूप को C3 और C3 एयरक्रॉस में पाए जाने वाले समान 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
2. सिट्रोएन C3 ऑटोमैटिक
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून 2024 में सिट्रोएन C3 में नए फीचर अपग्रेड मिलने वाले हैं। इस हैचबैक में जल्द ही सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की तरह ही 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसके अलावा, हैचबैक में छह एयरबैग और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। कीमत के मामले में हमें उम्मीद है कि सी3 ऑटोमैटिक की कीमत मैनुअल वेरिएंट से 1.30 लाख रुपये ज़्यादा होगी।
3. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ईवी
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ईवी को 2024 के आखिर में भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा। पावरट्रेन की बात करें तो ईसी3 एयरक्रॉस में 136 एचपी वाला सिंगल-मोटर पावरट्रेन दिया जाएगा। यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर तक की रेंज देगा। कंपनी ने अभी तक इस आगामी ईवी के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है।