सितंबर 2021 में सिट्रोएन ने भारत में C5 एयरक्रॉस एसयूवी की बेचीं 72 यूनिट

Citroen-c5-aircross-20.jpg

सितंबर 2021 में सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 72 यूनिट बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है

वर्तमान में केवल भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ही नहीं, बल्कि वैश्विक ऑटोमोबाइल उद्योग भी सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा है, जिसके कारण न केवल वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है बल्कि इनकी बिक्री में भी कमी आई है। हालांकि इसके बावजूद भी कई ऐसी कार निर्माता कंपनियां हैं, जिन्होंने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जिसमें फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन भी शामिल है।

सिट्रोएन इंडिया ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 72 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 61 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि सिट्रोएन पिछले साल की इस अवधि में भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं थी और कंपनी ने अपनी पहली कार सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया था, जो कि प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी है।

यह कंपनी अभी भारत में केवल सी5 एयरक्रॉस की बिक्री करती है। इस तरह यह बिक्री केवल एयरक्रॉस सी5 के लिए है और प्रीमियम सेगमेंट में फॉक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और जीप कंपास जैसी कारों के मुकाबले 72 यूनिट की बिक्री को शानदार कहा जा सकता है। कंपनी फेस्टिव सीजन में अपनी इस कार की बिक्री में और भी ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद कर रही है।Citroen-c5-aircross-18.jpgसिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को फीचर्स के रुप में पैनोरैमिक सनरूफ, हैंड्स-फ़्री टेलगेट ओपनिंग, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैंड्स-फ़्री पार्किंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइट, ट्रैक्शन मोड, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, हीटेड ओआरवीएम, एलईडी हेडलाइट्स आदि मिलते हैं।

भारत में खरीददारों के लिए सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस फील और शाइन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 29.90 लाख रुपए लेकर 31.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। पावर देने के लिए इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।Citroen-c5-aircross-19.jpgसिट्रोएन भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है और कंपनी ने हर साल एक नई कार लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी की आगामी कारों में पहला मॉडल C3 कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसे अगले साल लॉन्च किया जाना है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारूति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसी कारों से होगा। जबकि अगले दो वर्षों में एक ही कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर दो और नए मॉडलों को लॉन्च करेगी, जिसके एक मिड साइज एसयूवी और एक कूप क्रॉसओवर होने की उम्मीद है।