जून 2021 में सिट्रॉन ने भारत में C5 एयरक्रॉस की बेचीं 41 यूनिट  

Citroen-c5-aircross-20.jpg

भारत में सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस एसयूवी का मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और जीप कंपास से है

हेल्थ क्राइसिस के दौर से गुजर रहे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए राहत देने वाली खबर आई है और कंपनियों ने अपनी बिक्री में मासिक के साथ-साथ सालाना आधार पर भी शानदार वृद्धि दर्ज की है। आकड़ों की मानें तो सभी कंपनियों ने मिलकर जून 2021 में 2,55,674 यूनिट की बिक्री की है, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 1,16,928 यूनिट का था।

इस तरह कार उद्योग ने सालाना आधार पर 119 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है। दूसरी और कंपनियों ने मासिक आधार पर भी 148 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जून 2021 में सभी कंपनियों द्वारा बेची गई 2,55,674 यूनिट के मुकाबले मई 2021 में केवल 1,03,170 यूनिट की बिक्री की गई थी। ऐसे में यह आंकड़े हेल्थ क्राइसिस के दौर से गुजर रहे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए वास्तव में शानदार है।

यूं तो एक बार फिर से मासिक बिक्री की लिस्ट में मारूति सुजुकी ने पहला, हुंडई ने दूसरा और टाटा मोटर्स ने तीसरा स्थान हासिल किया है, लेकिन बात केवल फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन को लेकर की जाए तो यह भारत में केवल एक कार यानि सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस की बिक्री करती है, जिसे देश में अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था।

Citroen-c5-aircross-21.jpg

सिट्रॉन ने जून 2021 में सी5 एयरक्रॉस की कुल मिलाकर 41 यूनिट की बिक्री की है, वहीं मई 2021 में इसकी 40 यूनिट की  थी। सिट्रॉन जून 2021 में 41 यूनिट की बदौलत लिस्ट में 15 वे स्थान पर रहा। सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस प्रीमियम रेंज की एसयूवी है, जिसकी कीमत 29.90 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 31.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसलिए यह बिक्री कंपनी के लिए संतोषजनक है और आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि होने की उम्मीद है।

कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टपोलियो को और भी बढ़ाने की योजना साथ लेकर चल रही है और आने वाले दिनों में हमे कंपनी की एक और एसयूवी सिट्रॉन सी3 को लॉन्च होते हुए देखेंगे, जो कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होगी। सिट्रॉन भारत में अपनी एक नई एमपीवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है

Citroen-c5-aircross-18.jpgभारत में सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस को फील और शाइन के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो कि 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स में सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस को पैनोरैमिक सनरूफ, हैंड्स-फ़्री टेलगेट ओपनिंग, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैंड्स-फ़्री पार्किंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइट, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन मोड, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, हीटेड ओआरवीएम, एलईडी हेडलाइट्स आदि मिलते हैं।