सिट्रोएन ने भारत में C3 का शाइन टॉप वैरिएंट किया लॉन्च, कीमत 7.60 लाख रुपए

citroen c3 shine variant-3

सिट्रोएन ने C3 शाइन टॉप वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ-साथ MY2023 अपडेट के हिस्से के रूम में इस हैचबैक के सभी वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है

भारत में फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने जुलाई 2022 में अपनी हैचबैक C3 को लॉन्च किया था और यह अब ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। यह ब्रांड की की सबसे किफायती पेशकश भी है, जिसमें कुछ बुनियादी सुविधाओं की कमी है। हालाँकि अब कंपनी ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए ने C3 में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं।

सिट्रोएन C3 शाइन टॉप-स्पेक वेरिएंट है और इसकी कीमत 7.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। C3 फील वैरिएंट वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसी कुछ सेगमेंट-फर्स्ट ट्रेंड सेटिंग सुविधाओं से लैस है। वहीं शाइन वेरिएंट में अब इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा और डे/नाइट आईआरवीएम आदि जोड़े गए हैं।

शाइन वेरिएंट में अब 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ माय सिट्रोएन कनेक्ट ऐप, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर भी है। नए शाइन वैरिएंट को जोड़ने के अलावा कंपनी ने अपनी C3 हैचबैक को भी अपडेट किया है, जिसके तहत C3 को अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएँ मिलती हैं। अब यह ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, ईएसपी और हिल असिस्ट के साथ आती है।

citroen c3 shine variant

इससे पहले C3 के टॉप मॉडल में भी ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स नहीं मिलते थे। कंपनी केवल दो एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, चाइल्ड-सीट एंकर पॉइंट और रियर पार्किंग सेंसर की पेशकश कर रही थी। अब इसमें TPMS, ESP और HA जैसी सुविधाएँ दी गई हैं। टीपीएमएस ड्राइवरों को वास्तविक समय में टायर दबाव की जानकारी प्रदान करता है।

इस अवसर पर सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड हेड सौरभ वत्स ने कहा कि हम सिट्रोएन C3 के नए शाइन वैरिएंट को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें वे सभी नई विशेषताएं हैं, जो इस सेगमेंट के ग्राहक चाहते हैं। C3 में अब नए कनेक्टिविटी 1.0 फीचर्स के साथ इस प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में युवा और प्रगतिशील ग्राहकों के लिए संपूर्ण पैकेज है।

citroen c3 shine variant-2

सिट्रोएन C3 हैचबैक को पावर देने के लिए केवल एकमात्र 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो नैचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड दोनों स्टेट में है। नैचुरल एस्पिरेटेड इंजन 80 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इंजन को 5-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं टर्बो इंजन 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इस यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।