सिट्रोएन C3 और C5 एयरक्रॉस की खरीद पर दे रही है 2 लाख रुपये तक की छूट

2022 citroen c5 aircross-2

सिट्रोएन भारत में मुख्यरूप से दो कारों की बिक्री करती है और इस महीने C3 और C5 एयरक्रॉस की खरीद पर मॉडल के आधार पर 2 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है

सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में 2021 में C5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ प्रवेश किया था, हालांकि कंपनी को उस तरह की सफलता नहीं मिली है, जिसकी कंपनी ने उम्मीद की थी। कंपनी की भारत में दूसरी कार C3 हैचबैक थी और हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में पहली इलेक्ट्रिक कार को जोड़ा है। खरीददार इस महीनें C3 और C5 एयरक्रॉस की खरीद पर काफी बचत कर सकते हैं।

मार्च 2023 में कंपनी C3 की खरीद पर पर 50,000 रुपये तक का सुनिश्चित लाभ और 100 प्रतिशत ऑन-रोड फंडिंग की पेशकश कर रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी C5 एयरक्रॉस के 2022 मॉडल पर 2 लाख रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफ़र केवल 31 मार्च 2023 तक वैध हैं और इच्छुक खरीददार ज्यादा जानकारी के लिए निकटतम सिट्राएन शोरूम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि सिट्रोएन C3 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसे लाइव और फील के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है। इस हैचबैक को पावर देने के लिए 1.2-लीटर नैचुरअल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहला यूनिट 5750 आरपीएम पर 82 पीएस की पावर और 3750 आरपीएम पर 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

वहीं टर्बो यूनिट 5500 आरपीएम पर 110 पीएस की पावर और 1750 आरपीएम पर 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल शामिल है। फीचर्स के रूप में इस कार को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट और फोर-स्पीकर सिस्टम आदि मिलते हैं।

इसके अलावा इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इस कार में 315 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है। वहीं C5 एयरक्रॉस को 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 174 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टार्क विकसित करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और यह केवल एक लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।

इस कार को फीचर्स के रूप में 10-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टू-पीस क्यूबेड एयर-कॉन वेंट्स, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स, इलेक्ट्रीकली कूल्ड एंड हीटेड सीट्स, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट इनफार्मेशन सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।