Citroen India दिल्ली में खोलेगी अपना शोरूम

Citroen C5 Aircross

भारत C5 एयरक्रॉस कंपनी की सबसे पहली पेशकश होगी और दिल्ली में  Citroen का शोरूम खोला जाएगा, इसके बाद मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में भी डीलरशिप खोलने की योजना बनाई है

फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन (Citroen) ने पिछले साल अपने भारत में एंट्री करने की घोषणा की है, जहां कंपनी सबसे पहले अपनी एसयूवी सिट्रॉन सी 5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) को लॉन्च करेगी। कंपनी की योजना में सी क्यूबड प्रोग्राम के तहत C5 एयरक्रॉस के अलावा तीन अन्य प्रोडक्ट को भी लाने की योजना है।

अब खबर है कि Citroen देश की राजधानी दिल्ली में अपना सबसे पहला शोरूम खोलने के लिए तैयार है, जिसकी पूष्टि हाल ही में इंटरनेट पर सामने आय़ा साइन बोर्ड करता है। माना जा रहा है कि कंपनी अपना सबसे पहला डीलरशिप राजधानी दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एस्टेट क्षेत्र में खोलेगी।

बता दें कि Citroen कंपनी भारत की सीके बिरला ग्रूप (CK Birla Group) के साथ वर्तमान में तमिलनाडु में अपने होसुर संयंत्र में इंजन और गियरबॉक्स बनाती है। ब्रांड का लक्ष्य अपने वाहनों का 90-95 प्रतिशत तक स्थानीय करण करना है और कंपनी भारत को अपना वैश्विक लेवल पर अपना विनिर्माण केंद्र बनाने की योजना भी बना रही है।

2019 Citroen C5 Aircross India Interior

कंपनी सबसे पहले भारत में साल 2021 में अपनी एसयूवी सिट्रॉन एय़रक्रॉस  (Citroen C5 Aircross) को लॉन्च करेगी। इसके बाद साल 2023 तक अन्य नई कारों को हर साल के हिसाब से लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले कंपनी 2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने की योजना बना रही थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण C5 एयरक्रॉस की लॉन्च की योजना 2021 कर दिया है।

बता दें कि भारत की सड़कों पर C5 एयरक्रॉस को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जबकि यहां कंपनी की इस सब-4-मीटर एसयूवी के अलावा बर्लिंगो एमपीवी को भी देखा गया है। आगामी सी 5 एयरक्रॉस में सिग्नेचर ग्रिल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप यूनिट, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले और आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Citroen Berlingo MPV

कंपनी की योजना में दिल्ली में शोरूम की स्थापना के बाद देश अन्य शहरों में भी अपनी बिक्री और डीलर नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है, जिसमें मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जैसे शामिल है। इस गाड़ी को फ्रांस से सीकेडी मार्ग के माध्यम से देश में लाया जाएगा और स्थानीय रूप से तमिलनाडु के होसुर में असेम्बल किया जाएगा। कार को ग्रुप पीएसए और डोंगफेंग मोटर्स (Dongfeng Motors) द्वारा विकसित किया जायेगा। इसके बाद B2 सेगमेंट हैच और सी-सेगमेंट सेडान को पेश किया जायेगा।