Citroen C5 Aircross के बाद आ सकती है कॉम्पैक्ट SUV, Sedan और Hatchback

2021 Citroen C4 1

C5 एयरक्रॉस के बाद, 2023 तक तीन भारी स्थानीयकृत उत्पाद घरेलू लाइनअप में शामिल हो जाएंगे

Citroen India अगले साल C5 एयरक्रास प्रीमियम एसयूवी के साथ भारत में डेब्यू करेगा और इसके बाद एक नया मॉडल आएगा जो स्थानीय खरीदारों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थानीयकृत होगा। फ्रांसीसी निर्माता कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना बना रही है। Citroen India सी क्यूबड प्रोग्राम के तहत C5 एयरक्रॉस सहित तीन प्रोडक्ट को 2023 तक लेकर आयेगा।

इस ब्रांड का लक्ष्य 95 प्रतिशत से अधिक स्थानीयकृत कनटेन्ट लाना है और ये भारत से दुनिया भर में पैसेंजर वाहनों, इंजनों और गियरबॉक्स को निर्यात करने का भी इरादा रखता है। अपने अस्तित्व के पहले आधे दशक में, Citroen 2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने की योजना बना रहा था। स्वास्थ्य संकट के कारण, C5 एयरक्रॉस के लॉन्च को 2021 की पहली तिमाही के लिए टाल दिया गया है।

इस गाड़ी को फ्रांस से सीकेडी मार्ग के माध्यम से देश में लाया जाएगा और स्थानीय रूप से तमिलनाडु के होसुर में असेम्बल किया जाएगा। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कोडनेम C21 के आने से पहले एक प्रीमियम ब्रांड इमेज को स्थापित करने के लिए जिम्मेदार होगा। ये गाड़ी सीएमपी आर्किटेक्चरर्र पर आधारित होगी जिसे ग्रुप पीएसए और डोंगफेंग मोटर्स (Dongfeng Motors) द्वारा विकसित किया जायेगा। इसके बाद B2 सेगमेंट हैच और सी-सेगमेंट सेडान को पेश किया जायेगा।

2021 citroen c4

C21 कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा(Maruti Suzuki Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser), महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और आने वाले रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) और निसान मैगनाइट ( Nisson Magnite) से होगा।

प्रीमियम हैचबैक को भारत में डिजाइन और विकसित किया जायेगा ताकि वो मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki  Baleno), आगामी थर्ड-जनरेशन हुंडई एलिट (Hyundai Elite i20), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), फोक्सवैगन पोलो (VW Polo) और होंडा जेज (Honda Jazz) का मुकाबला कर सके।

citroen c3

हैच के डोमेस्टिक मार्केट में आने की उम्मीद 2022 में की जा रही है तो वहीं सेडान 2023 तक उपलब्ध हो सकती है। तीनों का प्रोडक्शन तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में सिट्रोएन के प्लांट में किया जाएगा। Ex-HM फैसलिटी इंजन और ट्रांसमिशन संयुक्त रूप से होसुर में ग्रुप पीएसए-सीके बिड़ला ग्रुप जेवी के तहत काम करेगा जो आने वाले वर्षों में ब्रांड के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

प्रारंभ में, Citroen महानगरों में अपनी डीलरशिप स्थापित करेगा और जब नए उत्पाद लाइनअप में जुड़ेंगे तो इसके पदचिह्न का विस्तार किया जाएगा। आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक इलेक्ट्रिक वर्जन की भविष्य में उम्मीद की जा सकती है क्योंकि टाटा नेक्सॉन ने इस साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया था और जीरो-एमिएशन महिंद्रा एक्सयूवी 300 अगामी लॉन्च लिस्ट में है जो 2021 के दूसरी छमाही में आ सकती है।