टाटा टियागो ईवी के मुकाबले लॉन्च होगी सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक, टीज़र हुआ जारी

citroen c3 electric-2

सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 350 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है

सिट्रोएन आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने की योजना बना रही है, जिसे eC3 के नाम से जाना जाता है। इसे कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और अब आधिकारिक तौर पर इसका टीज़र जारी किया गया है। इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत लगभग 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और यह संभवतः हाल ही में पेश की गई टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के साथ मुकाबला करेगी।

31 सेकंड का नवीनतम टीज़र वीडियो आगामी इलेक्ट्रिक हैच के फ्रंट हिस्से को दिखाता है और जैसा कि हमें उम्मीद थी, इसकी आईसी-इंजन वाले भाई-बहन के साथ कई समानताएँ हैं। इसमें चार्जिंग पोर्ट फ्रंट फेंडर पर लगाया जाएगा और फ्रंट फेशिया एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के माध्यम से हेडलैम्प्स पर जाने वाली डबल शेवरॉन ग्रिल की उपस्थिति को दर्शाता है।

इसमें अष्टकोणीय आकार का एयर इनटेक, बम्पर-माउंटेड लाइटिंग यूनिट और फॉक्स स्किड प्लेट भी उपलब्ध होगी। केबिन भी नए ड्राइव कंट्रोलर को छोड़कर ICE C3 जैसा ही होगा। सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के अंदर की एक तस्वीर से पता चला है कि इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री शामिल नहीं होगी।

हालांकि ऐसा लगता है कि इसमें ईको मोड है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील आदि होने की उम्मीद है। फ्रांसीसी ऑटोमेकर सिट्रोएन eC3 के लिए Svolt Energy से LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) सेल का उपयोग करने की योजना बना रहा है।

भारत में आने वाली सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक में 30.2 kWh की बैटरी लगी होगी जो फ्रंट एक्सल पर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। यह सेटअप लगभग 84 एचपी की पावर और 143 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करने में सक्षम है। इसमें 3.3 kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर भी होगा और इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 350 किमी होने की उम्मीद है। हम फास्ट चार्जिंग क्षमता की भी उम्मीद कर सकते हैं।

Citroen C3 SUV

वहीं इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक 19.2 KWh और 24 KWh के साथ दो बैटरी पैक में उपलब्ध है और यह क्रमश: 250 किमी और 315 किमी की रेंज देते हैं।