भारत में Citroen C5 Aircross एसयूवी 7 अप्रैल 2021 को होगी लॉन्च

citroen C5 Aircross-8

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस भारत में फील एंड शाइन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे पावर देने के लिए 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा

फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन (Citroen) ने पिछले महीने अपनी आगामी प्रीमियम एसयूवी सिट्रॉन सी5 एयरक्रास (Citroen C5 Aircross) का आधिकारिक अनावरण किया था और अब कंपनी ने खुलासा किया है कि इस नई एसयूवी को भारत में 7 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पिछले ही महीने कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी।

इस तरह खरीददार कार की लॉन्च के पहले ही कंपनी की मौजूदा दस डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। सिट्रॉन की ओर से कार को आनलाइन बुक करने का भी विकल्प दिया जा रहा है। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि जो खरीददार इस एसयूवी की बुकिंग 6 अप्रैल से पहले करते हैं उन्हें कंपनी की ओर से 5 साल/50,000 किमी का मेंटनेंस पैकेज भी दिया जा रहा है।

भारत में लॉन्च होने के बाद C5 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई टक्सन और जीप कम्पास जैसी कारों से होगा और इसकी असेंबली तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में CK बिड़ला प्लांट में पहले से ही शुरू है। भारत में कंपनी इसकी बिक्री CKD यूनिट के रूप में करेगी, जबकि इसके बाद देश में एक और नई सब-4-मीटर एसयूवी को भी पेश किया जाएगा।

citroen C5 Aircross-6

एसयूवी को मिला 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन 177 PS की पीक पावर और 400 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्प केवल 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ होगा। वाहन को ड्राइविंग मोड और ट्रैक्शन मोड भी प्रदान किया जाएगा।

C5 में खरीददारों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसे प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन सस्पेंशन मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह मैजिक-कारपेट जैसी राइड क्वालिटी देता है। कंपनी कार के दूसरी पंक्ति में तीन स्वतंत्र सीटें प्रदान करता है, जिसे व्यक्तिगत रूप से समायोजित या फोल्ड किया जा सकता है, जो एक अत्यंत सुविधाजनक है।

citroen C5 Aircross-7

फीचर्स के रूप में C5 एयरक्रॉस को 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), पावर-संचालित और जैसे बेस (फील) ओआरवीएम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल होगा।

शाइन ट्रिम पर पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स और हैंड फ्री टेलगेट भी पेश किए जाते हैं, जबकि सेफ्टी के मोर्चे पर स्टैंडर्ड के रूप में एसयूवी को छह एयरबैग, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, ऑटोमैटिक वाइपर्स, हैंड्स-फ्री पार्किंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टीपीएमएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा (रियर) और पार्किंग सेंसर (फ्रंट) दिया जा रहा है।