सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की कीमतों में 1.40 लाख रुपये तक की हुई बढ़ोतरी

Citroen-c5-aircross-21.jpg

सिट्रोएन ने अपनी C5 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमतों में 1.40 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है, भारत में यह फील और शाइन के साथ दो ट्रिम में उपलब्ध है

सिट्रोएन इंडिया ने C5 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमतों में फील वेरिएंट के लिए 1.40 लाख रुपये और टॉप-स्पेक शाइन वेरिएंट के लिए 90,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। भारत में लॉन्च के समय सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की कीमत पहले से ही अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वियों हुंडई टक्सन और जीप कंपास से अधिक थी। अब कीमत में इस संशोधन के साथ सिट्रोएन और अधिक महंगी हो गई है।

भारत में अब C5 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमत फील वेरिएंट के लिए 31.30 लाख रूपए, फील ड्यूल टोन के लिए 31.80 लाख रूपए, शाइन वेरिएंट के लिए 32.80 लाख रूपए और शाइन ड्यूल टोन वेरिएंट के लिए 32.80 लाख रूपए हो गई है।  वहीं इसकी तुलना में टक्सन डीजल की कीमत 24.74 लाख रुपये से लेकर 27.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है, जबकि जीप कम्पास डीजल की कीमत 18.99 लाख रुपये से लेकर 28.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तक है।

भारत में सिट्रोएन सिर्फ C5 एयरक्रॉस एसयूवी की बिक्री करती है। सिट्रोएन ने अक्टूबर 2021 में C5 एयरक्रॉस एसयूवी की कुल मिलाकर 64 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितम्बर 2021 में बेची गई 72 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 11 फीसदी की गिरावट है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि सिट्रोएन पिछले साल की इस अवधि में भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं थी और कंपनी ने सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया था। जो कि प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी है।Citroen-c5-aircross-19.jpgC5 एयरक्रॉस एसयूवी को फीचर्स के रुप में पैनोरैमिक सनरूफ, हैंड्स-फ़्री टेलगेट ओपनिंग, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, हैंड्स-फ़्री पार्किंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइट, ट्रैक्शन मोड, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, हीटेड ओआरवीएम, एलईडी हेडलाइट्स आदि मिलते हैं।

भारत में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है और यह इंजन 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की माइलेज 18.6 किमी प्रति/लीटर आंकी गई है। C5 एयरक्रॉस सिट्रोएन के प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन सस्पेंशन सिस्टम से लैस है, जो सड़क के धक्कों और डिप्स को फ़िल्टर करता है और सवारी को अच्छी राइड प्रदान करता है।Citroen-c5-aircross-18.jpgभारत के लिए सिट्रोएन का दूसरा उत्पाद C3 कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसके 2022 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धी होगी। C3 के लॉन्च से पहले सिट्रोएन भारत में अपने डीलर नेटवर्क का भी विस्तार करेगा, जो वर्तमान में केवल कुछ चुनिंदा शहरों में La Maison फ्लैगशिप स्टोर्स तक सीमित है और साथ ही एक समर्पित ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है।