भारत में Citroen C5 Aircross का अगले महीने होगा डेब्यू – जानें डिटेल

Citroen C5 Aircross

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस भारतीय बाजार में CBU प्रोडक्ट के रूप में उपलब्ध होगी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपए हो सकती है

फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन (Citroen) काफी समय से भारतीय बाजार पर नजर गड़ाए हुए है और अगले महीने ब्रांड आखिरकार यहाँ डेब्यू करने के लिए तैयार है। कंपनी भारत में अपने पहले प्रोडक्ट सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) का आधिकारिक अनावरण 1 फरवरी 2021 को करने जा रही है, जबकि अनावरण के कुछ दिनों बाद कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

नई C5 एयरक्रॉस के डिजाइन की बात करें तो यह भारत में उपलब्ध हर तरह की एसयूवी से काफी अलग है और फ्रंट में इसे नए वर्टिकल-स्प्लिट हेडलैम्प्स मिलते हैं। फ्रंट ग्रिल पर कंपनी का लोगो है। रियर में कार को ह़ॉरिजेंटल एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं, जबकि नीचे और व्हील आर्चेस पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग आती है।

क्रॉसओवर लुक को पूरा करने के लिए C5 एयरक्रॉस को रूफ रेल भी मिलती है और यह एसयूवी ग्रुप पीएसए के EMP 2 आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। डाइमेंशन में यह 4,500 मिमी लंबी, 1,840 मिमी चौड़ी, 1,670 मिमी ऊंची, 2,730 मिमी व्हीलबेस और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 230 मिमी का है।

citroen-c5-aircross-india-1-2 (1)

इंटीरियर की बात करें तो इसका एक्सटेरियर जितना शानदार है उतना ही इंटीरियर भी है और इसके प्रमुख आकर्षण में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। C5 एयरक्रॉस को सिंगल ट्रिम विकल्प में पेश किया जाएगा, जो कि पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल के साथ), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी।

C5 को पावर देने के लिए फिलहाल केवल एक 2.0 लीटर, इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड डीजल मिलेगा, जो कि 180 पीएस की पावर को जेनरेट करने में सक्षम होगा। कार को विशेष रूप से 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा जाएगा। ऐसी संभावना है कि कंपनी बाद में अपने लाइनअप में पेट्रोल मोटर को भी जोड़ेगी।

Citroen C5 Aircross

कीमत की बात करें तो Citroen C5 Aircross की कीमत लगभग 30 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला जीप कम्पास, हुंडई टक्सन और स्कोडा कारोक जैसी कारों से होगा। C5 के बाद निर्माता ब्रांड के सीक्यूब प्रोजेक्ट के तहत भारत में एक नई सब 4 मीटर के अलावा कुछ और नए वाहन भी पेश कर सकती है।