भारत में सिट्रॉन C3 एसयूवी की हुई पूष्टि, अगले साल होगी लॉन्च

citroen-C3-Compact-SUV2

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रॉन C3 को 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने कुछ महीनें पहले ही भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी C5 एयरक्रॉस को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 29.90 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 31.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में इस नई एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी ने जून 2021 में इस कार की 41 यूनिट की बिक्री की है।

प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी होने के बाद भी सी5 एयरक्रॉस की यह बिक्री संतोषजनक कही जा सकती है और कंपनी देश में अपने विस्तार की योजना पर भी कार्य कर रही है, जिसके तहत देश में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की जाएगी। इसके साथ कंपनी न केवल अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, बल्कि बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का भी प्रयास करेगी।

हाल ही में कंपनी ने पूष्टि की है कि वह भारत में अपनी सिट्रॉन सी3 एसयूवी को लॉन्च करेगी, जिसे लेकर कंपनी के ब्रांड हेड इंडिया सौरभ वत्स ने कहा है कि हम अगले साल भारत में C3 लाएंगे, जिसका अर्थ यह हुआ कि हमने जो पहले अपनी योजना बनाई थी, उस पर बने रहने के साथ अब उसे लागू करेंगे।citroen-C3-Aircross1.jpegआगामी सी3 एसयूवी अपने बड़े भाई C5 की तरह ब्रांड के स्टाइलिश एलिमेंट को जारी रखेगी और यह कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। हाल ही में इस कार को रोड टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, जिससे इस कार के डिज़ाइन के बारे में भी विचार मिल रहा है। वास्तव में इसका डिजाइन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी से प्रेरित होगा।

इसके अलावा इसके साथ सुविधाओं की एक बड़ी सूची होगी। हालांकि ब्रांड का मुख्य फोकस इसकी राइड क्वालिटी पर होगा। इसे फीचर्स के रूप में एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और अलॉय व्हील्स आदि मिलेंगे। इसके अलावा कई एयरबैग्स, ट्रेक्शन कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा हो सकता है।

citroen-C3-Aircross4.jpegपावरट्रेन की बात करें तो इसे 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। कार को डीजल विकल्प के साथ पेश नहीं किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद C3 का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा, किआ सोनेट, रेनो काइगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।