भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी Citroen C3 Sub-Compact SUV

Citroen C3

सिट्रॉन भारतीय बाजार के लिए चार प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जिनमें C5 Aircross, सब-कॉम्पैक्ट SUV, प्रीमियम हैचबैक और C- सेगमेंट सेडान भी शामिल है

भारतीय बाजार में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सबसे व्यस्त स्पेस में से एक बन गया है और अभी इस सेगमेंट में कुल मिलाकर पांच नए दावेदार शामिल होने वाले हैं, जिसमें दो एसयूवी अगले महीने लॉन्च होगी, जबकि तीन अन्य को अगले साल लॉन्च किया जाना है।

भारत में फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) भी इस सेगमेंट में उतरने की योजना बना रही है और एक सब-4-मीटर एसयूवी पर काम कर रहा है। दरअसल फ्रांसीसी ऑटोमेकर ग्रुप पीएसए (Groupe PSA) इस बार सिट्रॉन ब्रांड के साथ भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने के लिए तैयार है।

कंपनी की ओर से पेश की जानें वाली C5 एयरक्रॉस पहली एसयूवी होगी, जिसे अगले साल की पहली तिमाही में शुरु किया जाएगा। इसके अलावा Citroen भारत के लिए तीन अन्य कारों पर भी काम कर रहा है, जिन्हें Citroen के सी-क्यूब्ड के तहत देश में डिज़ाइन और विकसित किया जाएगा।

Citroen C3_-4इस सब-4-मीटर एसयूवी को ‘C3’ का नाम दिया जाएगा और यह पहला ऐसा उत्पाद है, जिसे सिट्रोन द्वारा अपने सी-क्यूब कार्यक्रम के तहत लॉन्च करेगी। कार को इंटरनल उपयोग के लिए ‘C21’ का नाम दिया गया है। हाल ही में यह आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी पहली बार देश में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। हालांकि यह कार कवर से ढ़की हुई थी।

इस क़म्पैक्ट एसयूवी का डिज़ाइन अन्य Citroen मॉडल की तरह है ओवरआल कर्व्ड डिज़ाइन के साथ क्विर्की एक्सटीरियर की सुविधा है। SUV को टॉप पर LED DRLs के साथ स्प्लिट-हेडलैंप से लैस किया जा सकता है। हालांकि टेस्टिंग कार का अधिक हिस्सा दिखाई नहीं देता है, जिससे प्रतीत होता है कि कार अभी अपने विकास के पहले चरण में है।

Citroen C3C3 एसयूवी Citoren के CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है और कंपनी इसे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर प्योरटेक पेट्रोल पावरट्रेन से लैस कर सकती है। इसके अलावा इसे पेट्रोल-हाइब्रिड ऑप्शन भी मिल सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगा।