भारत में Citroen C3 कॉम्पैक्ट SUV बिना कवर के आई नज़र

Citroen C3

हाल ही में भारत में सिट्रॉन C3 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और लगता है कि आने वाली कॉम्पैक्ट SUV के लिए कॉम्पोनेन्ट टेस्टिंग चल रही है

सिट्रॉन (Citroen) जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पहला उत्पाद सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) को लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद ब्रांड भारतीय बाजार में कुछ और वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका अंदाजा सड़क पर हाल ही में टेस्टिंग के दौरान नजर आई एक अन्य एसयूवी की तस्वीरों से लगाया जा सकता है।

दरअसल हाल ही में आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रॉन सी3 (Citroen C3) के टेस्टिंग प्रोपोटाइप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि वाहन पर कोई महत्वपूर्ण कवर नहीं है। हालांकि बोनट पर एक आवरण को छोड़कर नोज और टेलगेट पर ब्रांड के लोगो को थोड़ा छुपाया गया है।

डिजाइन की बात करें C3 एसयूवी C5 एयरक्रॉस के साथ बहुत सारे डिज़ाइन संकेत साझा करती है, जिसमें वर्टिकली स्पिलिट हेडलैम्प, प्रमुख रूफ रेल और bulbous टेललाइट्स आदि शामिल हैं। LED DRLs को बड़े करीने से फ्रंट ग्रिल में जोड़ा गया है और फ्रंट बम्पर में फंकी लुक वाले एयर डैम मिलते हैं। एसयूवी चारों ओर से व्हाइट कलर की दिखती है और यह विशेष मॉडल स्टील व्हील के साथ है।

Citroen C3

रियर बम्पर में भी फ्रंट की तरह ही एक फंकी डिज़ाइन है, जबकि पिलर्स को ब्लैक-आउट किया गया है। कार का ग्लास एरिया काफी उदार है, जिसमें सामने और पीछे बड़े क्वार्टर ग्लास हैं। कुल मिलाकर कार बहुत शानदार दिखती है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि Citroen हमारे बाजार में C3- बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगा और हमें विश्वास है कि इस विशेष टेस्टिंग मॉडल को यहाँ टेस्टिंग के लिए लाया गया है।

इंडियन स्पेक मॉडल में संभवतः कुछ इसी तरह की स्टाइल की सुविधा होगी और लागत कम रखने के लिए इसे भारी स्थानीयकृत किया जाएगा। यह इंटरनेशनल सिट्रॉन C3 से थोड़ा छोटा होगा, जो लंबाई में 4 मीटर से थोड़ा अधिक है। पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी को संभवतः 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो क्रमशः टर्बोचार्ज्ड और नेचुरल एस्पिरेटेड एडिशन में है, जो क्रमशः 110 पीएस और 83 पीएस की पावर उत्पन्न करता है।

Citroen C3

भारत में सिट्रॉन C3 को संभवत: इस साल के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकबला मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), किआ सोनेट (Kia Sonet), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और रेनो काइगर (Renault Kiger) जैसी कारों से होगा। हालांकि अभी इस एसयूवी के लॉन्च की अधिकारिक घोषणा कंपनी की ओर से किया जाना बाकी है, जिसका हमें इंतजार करना चाहिए।