भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 शाइन टर्बो वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 8.80 लाख रूपए

citroen c3 shine variant-3

सिट्रोएन C3 टर्बो शाइन वेरिएंट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आता है

सिट्रोएन C3 को भारतीय बाजार में पिछले साल के मध्य में लॉन्च किया गए था और शुरुआत में इसे फील और लाइव के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया था। वहीं आज कंपनी ने भारतीय बाजार में 13 नए फीचर्स के साथ टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक इंजन से लैस शाइन वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कॉम्पैक्ट हैचबैक My Citroen Connect एप्लिकेशन से सुसज्जित होगी जो 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं को सक्षम करेगी।

सुरक्षा सुविधाओं की सूची में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो इंजन स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम शामिल हैं। कुछ प्रमुख उपकरणों में इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल मिरर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डे और नाईट आईआरवीएम, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और फ्रंट में फॉग लैंप शामिल हैं।

नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड हेड सौरभ वत्स ने कहा, “हमें उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ नया जेन III प्योरटेक 110 टर्बो इंजन लॉन्च करने की खुशी है, जो मालिकों को शहर और राजमार्ग यात्रा के लिए इसकी व्यावहारिकता और प्रदर्शन से प्रसन्न करेगा। सिट्रोएन C3 टर्बो की पहले भी काफी मांग रही है और इसने ग्राहकों को खुश किया है और अब इस नई पीढ़ी के टर्बो इंजन के साथ BS6 चरण II के अनुरूप, ग्राहक एक रोमांचक ड्राइविंग अनुभव के लिए उच्च प्रदर्शन और उत्तरदायी मोटर का आनंद लेना जारी रखेंगे।

citroen c3 shine variant

सिट्रोएन C3 टर्बो की व्हीकल डिलीवरी भारत में इस महीने के मध्य तक शुरू हो जाएगी। 2023 सिट्रोएन C3 1.2 टर्बो पेट्रोल फील डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रूपए,  फील डुअल टोन वाइब पैक की कीमत 8.43 लाख रूपए, शाइन ड्यूल टोन की कीमत 8.80 लाख रूपए और शाइन ड्यूल टोन वाइब पैक  की कीमत 8.92 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

सिट्रोएन C3 के सभी वैरिएंट अब BSVI स्टेज 2 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करते हैं। सिट्रोएन C3 (Puretech 82) के नियमित एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल वर्जन में 19.3 किमी/प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है, जबकि अधिक शक्तिशाली Puretech 110 टर्बो में भी 19.3 किमी/प्रति लीटर की ARAI-प्रमाणित माइलेज का दावा किया गया है।

Citroen C3 SUV

कॉम्पैक्ट हैचबैक भारत में ब्रांड द्वारा बेचे जाने वाले दो सिट्रोएन मॉडलों में से एक है और इसके बाद इस साल के अंत तक C3 एयरक्रॉस मिडसाइज़ एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा।