सिट्रॉएन C3 (पंच प्रतिद्वंद्वी) लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान फिर से आई नजर

Citroen C3 SUV

सिट्रॉएन C3 को भारत में 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और कई आधुनिक फीचर्स के साथ जून 2022 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है

ग्रुप पीएसए सिट्रॉएन ने पिछले साल C5 एयरक्रॉस की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और अब कंपनी देश में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। फ्रांसीसी ऑटो प्रमुख अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में सब-4-मीटर एसयूवी से मुकाबला करने के लिए C3 को पेश करेगी।

कंपनी सिट्रॉएन C3 को विदेशी बाजारों में भी बेचती है, लेकिन इंडियन स्पेक काफी अलग होगा। प्रतीत होता है कि अब यह कार अपनी टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो इसे देश में जून 2022 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है, जबकि पिछले साल इसका वैश्विक अनावरण हो चुका है।

सिट्रॉएन C3 की कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में फ्रंट में डुअल शेवरॉन लोगो, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, कंट्रास्ट एक्सटीरियर बिट्स, टू-टोन कलर स्कीम, रैपराउंड सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, स्किड प्लेट्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग आदि हैं।citroen c3-20भारत में भी इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ-साथ टाटा पंच, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से भी होगा। कंपनी इस कार में 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय सामग्री वाले कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेगी।

भारत में सिट्रॉएन सी3 की कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है और इसे 8 लाख रूपए से लेकर 12 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और यह प्लेटफॉर्म निकट भविष्य में कई मॉडलों को रेखांकित करेगा। इसका निर्माण चेन्नई (तमिलनाडु) के पास तिरुवल्लूर प्लांट में किया जाएगा।

सिट्रॉएन सी3 को पावर देने के लिए 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और एक विकल्प के रूप में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होगा। कंपनी कार के साथ डीजल इंजन की पेशकश नहीं करेगी और इसे ला मैसन फ्लैगशिप डीलरशिप और ऑनलाइन के जरिए बेचा जाएगा।