सिट्रोएन ने C3 की कीमतों में इस साल दूसरी बार वृद्धि की है और अब इसकी कीमत 6.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
सिट्रोएन ने अपनी C3 हैचबैक की कीमतों में इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी की है। C3 हैचबैक की कीमतों में 18,000 रूपए की वृद्धि की गई है और इस तरह अब यह खरीददारों के लिए 6.16 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके पहले कंपनी ने जनवरी में इसकी कीमतों में वृद्धि की थी। सिट्रोएन C3 खरीददारों के लिए लाइव और फील ट्रिम में उपलब्ध है।
सिट्रोएन C3 को भारतीय बाजार में जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था और उस समय इसकी कीमत 5.71 लाख रूपए से शुरू होकर 8.05 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती थी। इस तरह इसके बेस वेरिएंट की कीमत में अब तक 45,000 रूपए की वृद्धि की जा चुकी है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत में अब तक 15,000 रूपए की वृद्धि की जा चुकी है।
मार्च 2023 में कीमतों की वृद्धि की बात करें तो कंपनी ने फील टर्बो डुअल टोन वाइब वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में 18,000 रूपए की वृद्धि की है। इस तरह अब इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख रूपए से शुरू होकर 8.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सिट्रोएन C3 हैचबैक में स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर, हेक्सागोनल एयर इनटेक, बम्पर पर कलर-कोडेड इंसर्ट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, फॉक्स स्कफ प्लेट, रैपअराउंड टेल लैंप, 4 सिंगल और 6 डुअल टोन कलर, मानक के रूप में प्लास्टिक कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील (डुअल टोन अलॉय व्हील वैकल्पिक) शामिल हैं।
वहीं केबिन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मैनुअल एसी, चार-स्पीकर ऑडियो, आगे और पीछे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर आदि मिलता हैं।
सिट्रोएन C3 कॉम्पैक्ट बी-सेगमेंट हैचबैक टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। यह 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 82 एचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं टर्बो इंजन 110 एचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और यह केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।
पिछले महीनें कंपनी ने C3 की कुल मिलाकर 111 यूनिट की बिक्री की है, जो काफी कम है। अब तक कंपनी भारत में इसकी कुल 6,585 यूनिट की बिक्री कर चुकी है। वहीं कंपनी ने हाल ही में इसकी इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च किया है। कंपनी अपने ग्राहकों को 2 साल / 40,000 किलोमीटर की वारंटी, 24×7 सड़क के किनारे सहायता और विस्तारित वारंटी और रखरखाव पैक प्रदान करती है। कंपनी C3 पर आधारित एक 7 सीटर संस्करण को भी लॉन्च करेगी।