भारत में सिट्रॉएन C3 की कीमत 6 लाख से हो सकती है शुरू

citroen c3-21

सिट्रॉएन C3 को भारत में आगामी 20 जुलाई को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा और 1 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू होगी

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉएन ने पिछले साल भारत में C5 एयरक्रॉस के रूप में अपनी पहली कार को लॉन्च किया था, जो कि प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में आती है। अब कंपनी भारत में अपनी दूसरी कार सिट्रॉएन C3 को 20 जुलाई को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसकी बुकिंग 1 जुलाई से शुरू होने वाली है। हाल ही में इस कार का भारत में अनावरण भी किया गया है।

एसयूवी लुक वाली इस हैचबैक के साथ कंपनी का लक्ष्य खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करना है और इसे CMP प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो कि भारी तरीके से स्थानीकृत होगी और यही वजह है कि इसकी कीमत भी काफी कम होगी। अटकलों की मानें तो इसकी कीमत 6 लाख रूपए के आस पास शुरू हो सकती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 7.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।

सिट्रॉएन C3 का डिजाइन काफी आकर्षक है और फ्रंट में इसमें ब्रांड का सिग्नेचर डबल-स्लैट ग्रिल दिया गया है, जो स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स को जोड़ता है। इसमें दिए गए फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ब्लैक क्लैडिंग इसके लुक को बढ़ाते हैं। प्रोफाइल में भी एसयूवी जैसी झलक मिलती है, जिसमें एक बॉक्सी सिल्हूट है और इसके व्हील आर्च, डोर सिल्स और फॉक्स रूफ रेल पर मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग मिलती है।

Citroen C3 SUV

इस कार का रियर एंड रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स के साथ इसे हैचबैक लुक देता है। कंपनी इस कार को कई मोनोटोन विकल्पों और डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश करेगी। सिट्रॉएन C3 मूलतः 3,981 मिमी लंबी, 1,733 मिमी चौड़ी और 1,586 मिमी ऊंची होगी। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है और व्हीलबेस 2,540 मिमी रखा गया है। इसका बूट स्पेस 315 लीटर का है।

इंटीरियर को ड्यूल टोन ट्रीटमेंट मिलने वाला है और यह मिरर स्क्रीन फ़ंक्शन के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 3 फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट, एक 12V सॉकेट, फ्लैट-बॉटम मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ लैस होगा। सुरक्षा सुविधाओं के रूप में कार को ट्विन एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस आदि मिलेगा।

Citroen C3 SUV

आगामी सिट्रॉएन C3 को भारत में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित किया जाएगा, जहाँ पहला यूनिट 82 पीएस की पावर विकसित करेगा और यह यूनिट केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। वहीं दूसरा यूनिट 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा, जो केवल 6 स्पीड एमटी के साथ उपलब्ध होगा।

सिट्रोएन C3 के नॉन टर्बो वैरिएंट की माइलेज 19.8 किमी/लीटर हैं, जबकि टर्बो वैरिएंट 19.4 किमी/लीटर की माइलेज देता है। सिट्रोएन अभी तक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प की पेशकश नहीं कर रहा है, हालांकि हमारा अनुमान है कि भविष्य में हम सिट्रोएन की ओर से AMT या CVT ऑफर की उम्मीद कर सकते हैं।