सिट्रोएन C3 फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से हो सकती है संचालित, सितंबर में होगा अनावरण

citroen-C3-Compact-SUV2

आगामी सिट्रोएन C3 कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2022 में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे CMP प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन आगामी 16 सितंबर 2021 को अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 से पर्दा हटाने जा रही है। हालांकि अभी इसके अधिकारिक नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे सिट्रोएन CC21 का कोडनाम दिया गया है। अभी तक कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च टाइमलाइन की भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अप्रैल 2022 में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

भारत में इस कार को लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसलिए इसके कुछ डिजाइन विवरण का भी खुलासा हो चुका है। इसका उत्पादन चेन्नई के पास कंपनी के तिरुवल्लूर स्थित प्लांट में किया जाएगा। भारत में इस एसयूवी को देश में सबसे प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारूति विटारा ब्रेजा और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा।

खबरों की मानें तो सिट्रोएन सी3 फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ आने वाली भारत की पहली एसयूवी होगी, जिसमें इथेनॉल आधारित फ्यूल के साथ 1.6 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन होने की संभावना है, जो लोग फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि यह एक या एक से ज्यादा तरह के ईंधन से चल सकता है। कई मामलों में इस इंजन में मिक्स फ्यूल का भी इस्तेमाल किया जाता है।citroen-C3-Compact-SUV3दरअसल फ्लेक्सिबल फ्यूल वाहनों (एफएफवी) में एक आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) यूनिट होती है, जो कि गैसोलीन और इथेनॉल के किसी भी मिश्रण पर 83 प्रतिशत तक काम करने के लिए अनुकूल होती है। ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल), फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और फ्यूल पंप जैसे इंजन पार्ट को इसे काम करने के लिए कैलिब्रेट किया गया है। फ्लेक्स फ्यूल पॉवरट्रेन गैसोलीन मोटर की तुलना में ज्यादा क्लीनर होता है।

इसके अलावा नई सिट्रोएन कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है। इसके अलावा यह नई कार भारत में फ्रेंच कार निर्माता की पहली मेड-इन-इंडिया मॉडल होगी और इसे ब्रांड के सी-क्यूबेड प्रोग्राम के तहत डिजाइन किया जाएगा, जो कि दक्षिण अमेरिका, भारत, ब्राजील और अन्य सहित उभरते बाजारों के लिए निर्मित वाहन के लिए कार्य करता है।citroen-C3-Compact-SUV1सीट्रोएन द्वारा तैयार किए गए सी-क्यूबेड प्रोग्राम के तहत यह पहला मॉडल है और यह नए सीएमपी (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है, जो निकट भविष्य में जीप कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी जन्म देगा।