सिट्रोएन C3 इलेक्ट्रिक का 29 सितंबर को होगा डेब्यू, टियागो इलेक्ट्रिक से होगा मुकाबला

citroen c3 electric

सिट्रोएन C3 इलेक्ट्रिक को 29 सितंबर को डेब्यू होने के बाद 2023 की शुरूआत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से होगा

सिट्रोएन ने C5 एयरक्रॉस के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और हाल ही में कंपनी ने भारत में सिट्रोएन C3 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार के 7-सीटर वर्जन की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसे सिट्रोएन C3 प्लस का नाम दिया जा सकता है और यह लगभग एर्टिगा या कैरेंस जितनी लम्बी होगी।

इसके साथ ही कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के विस्तार को लेकर भी अपनी योजना बनाई है और इस सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार के कीमत 11 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। यह देश में C3 और C3 प्लस की तरह ही C-क्यूबेड प्रोग्राम के हिस्से के रूप में पेश की जाएगी और इसका उत्पादन चेन्नई तमिलनाडु के पास तिरुवल्लूर में सीके बिड़ला प्लांट में होगा।

खबरों की मानें तो C3 इलेक्ट्रिक भी C3 और C3 प्लस की तरह भारी लोकलाइजेशन के साथ कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर आधारित होगी। इसे लेकर फ्रांसीसी ब्रांड का कहना है कि यह एक अच्छा इलेक्ट्रिक वाहन है, लेकिन उनके लिए यह काफी नहीं है। यह सिट्रोएन द्वारा लक्षित सेगमेंट पर कई अनुमानों पर संकेत दे सकता है।

citroen c3-25उम्मीद है कि इस कार में बेहतर रेंज होगी। हालाँकि इसका मतलब यह भी है कि सिट्रोएन एक समानांतर हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रहा है जिसमें छोटे शहर के आवागमन के लिए एक छोटा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन शामिल है, जबकि राजमार्ग भ्रमण के लिए ICE इंजन को सौंपा जा सकता है। जटिलताओं और संबंधित लागतों के कारण इस प्रणाली की अत्यधिक संभावना नहीं है।

बता दें कि C3 हैचबैक के लॉन्च के बाद भी कई सिट्रोएन कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इनमें से कुछ प्रोपोटाइप 7-सीटर के हैं, जबकि कुछ C3 के आकार के समान हैं। आकार के लिहाज से सिट्रोएन C3 इलेक्ट्रिक आउटगोइंग ICE-संचालित C3 के समान होगी और संभवतः इसका इंटीरियर भी समान होगा।

Citroen C3 SUVइसमें स्प्लिट एलईडी हेडलैंप और डीआरएल, रैप-अराउंड एलईडी टेल लैंप, फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल और बॉडी क्लैडिंग, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ कई सुविधाएं भी होंगी। इसके इंटीरियर में लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट एनोडाइज्ड ग्रे और ज़ेस्टी ऑरेंज रंग शामिल हैं। इसके अलावा कार को एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ एक स्पोर्टी-फीलिंग फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और कई एसी वेंट भी मिलेंगे।