भारत में सिट्रॉएन C3 कॉम्पैक्ट एसयूवी जून में हो सकती है लॉन्च

Citroen C3 SUV

सिट्रॉएन सी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जून 2022 में लॉन्च किया जा सकता है

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन इंडिया ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एसयूवी एयरक्रॉस सी5 के साथ प्रवेश किया था। तब से ही देश में कंपनी द्वारा एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही थी। इसे सी3 नाम दिए जानें संभावना है। अब प्रतीत होता है कि इसकी लॉन्च काफी करीब है।

दरअसल हाल ही में सामने आई एक खबर की मानें तो देश में सिट्रॉएन सी3 को जून 2022 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह में फ्रांसीसी कार निर्माता द्वारा देश में दूसरा मॉडल होगा। एक्सटेरियर की बात करें तो इसमें एक कॉम्पैक्ट कार की झलक देखने को मिलती है और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, ग्रिल पर हारिजेंटल क्रोम स्लैट और ड्यूल टोन एक्सटेरियर देखा जा सकता है।

कार का फ्रंट व रियर सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल, चंकी प्लास्टिक के साथ फैमिलियर फेस को सपोर्ट करेगा। व्हील आर्च के चारों ओर क्लैडिंग, और रैपराउंड टेल लैंप भी है, जबकि केबिन की बात करें तो इसे ड्यूल टोन थीम वाला डैशबोर्ड मिलेगा, जिसे 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ रखा जाएगा।Citroen C3 SUVसिट्रॉएन सी3 की अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड के दोनों ओर वर्टिकल एयरकॉन वेंट्स और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

सिट्रॉएन की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है और मैन्युअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है। यह इंजन जो कि संभवतः फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक के साथ भी हो सकता है। यह इंजन टर्बोचार्ज और नैचुरल एस्टिरेटेड दोनों वर्जन में हो सकता है और क्रमशः 110 पीएस और 83 पीएस की पावर उत्पन्न कर सकता है।Citroen C3 SUVकंपनी इसकी लागत को कम रखने के लिए इसका निर्माण स्थानीय स्तर पर करेगी और इसे देश में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। देश में इसकी 7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारूति सजुकी ब्रेजा और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा।