भारत में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस अगले महीनें होगी लॉन्च, कीमत हो सकती है किफायती

citroen c3 aircross-12

भारत में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है और यह C3 के समान CMP आर्किटेक्चर पर आधारित है

सिट्रोएन इंडिया ने घोषणा की है कि वह आने वाले महीनों में अपनी बहुप्रतीक्षित C3 एयरक्रॉस एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर देगी। इस मिडसाइज़ एसयूवी ने अप्रैल के अंत में भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और जल्द ही लॉन्च होने वाली होंडा एलिवेट से होगा।

यह फ्रांसीसी ऑटो प्रमुख भारत में C5 एयरक्रॉस, C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक और eC3 की बिक्री करती है और C3 एयरक्रॉस को इसके हैचबैक सिबलिंग के ऊपर रखा जाएगा। एसयूवी की कीमतों की घोषणा सितंबर में की जाएगी, जबकि आधिकारिक बुकिंग भी इसी महीने शुरू होगी। C3 एयरक्रॉस ग्राहकों के लिए 5 और 7-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है और यह C3 के समान सीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित है।

इसमें 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को कॉम्पैक्ट हैच के साथ साझा करेगी। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है और इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। हालाँकि बाद के चरणों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के पेश किये जानें की उम्मीद है।

citroen c3 aircross-14

कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि C3 एयरक्रॉस का माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर होगा, क्योंकि यह सीधे क्रेटा और सेल्टोस में ड्यूटी कर रहे 1.5 लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, कुशाक और तैगुन के 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन वर्जन से मुकाबला करेगी। इसके अलावा यह विटारा और होंडा एलिवेट के 1.5 लीटर VTEC नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले वर्जन से भी मुकाबला करेगा।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में किए गए लागत में कटौती के उपाय स्पष्ट हैं। इस प्रकार उम्मीद है कि यह अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आक्रामक तरीके से खड़ी होगी। इसे चार अलग-अलग अनुकूलन विकल्पों, दो इंटरनल थीम और दस एक्सटीरियर कलर में पेश किया जाएगा, जबकि फीचर्स के रूप में 10.1 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, टीपीएमएस, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील आदि मिलेगा।

citroen c3 aircross-7

आपको बता दें कि 5-सीटर वर्जन का बूटस्पेस 444 लीटर का है, जबकि 7-सीटर में यह 511 लीटर तक बढ़ जाता है और इसकी अंतिम पंक्ति को सपाट मोड़कर हटाया जा सकता है।