सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की बुकिंग 15 सितंबर से होगी शुरू, कीमतें अगले महीनें आएंगी सामने

citroen c3 aircross-15
citroen c3 aircross

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को पावर देने के लिए 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

सिट्रोएन इंडिया वर्तमान में C3 एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट हैचबैक, C3 का इलेक्ट्रिक संस्करण जिसे eC3 के नाम से जाना जाता है और प्रीमियम C5 एयरक्रॉस की बिक्री करती है। ब्रांड तेजी से देश भर में अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है और साथ ही भारत में अपने उत्पाद की पेशकश को मजबूत कर रहा है। कंपनी का अगला लॉन्च C3 एयरक्रॉस होगा।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की बुकिंग भारत में 15 सितंबर से शुरू होगी और इसकी कीमतें अगले महीनें सामने आएँगी। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का डेब्यू भारत में अप्रैल में हुआ था। यह मिडसाइज एसयूवी C3 के समान सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जबकि बाहरी हिस्से ने नियमित हैचबैक की तुलना में अधिक प्रीमियम और विकासवादी दृष्टिकोण अपनाया है।

इसे भारतीय बाजार में 5-सीटर के साथ साथ 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की कुल लंबाई 4.3 मीटर है और पांच सीटों वाले वेरिएंट के लिए 444 लीटर और सात सीटों वाले वेरिएंट के लिए 511 लीटर का बूटस्पेस है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी का है।

citroen-c3-aircross-10.jpg

फ्रांसीसी निर्माता C3 एयरक्रॉस को केवल फुली-लोडेड मैक्स ग्रेड में पेश करेगा। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, एचएचए, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, पांच सीटों वाले रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ओआरवीएम, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, हैलोजन हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल क्लस्टर, चार-स्पीकर ऑडियो, इन-कार कनेक्टेड तकनीक, सभी विंडोज़ के लिए वन-टच ऑटो डाउन आदि मिलेंगे।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस चार सिंगल-टोन और छह डुअल-टोन रंगो में उपलब्ध होगी। जिनमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे, व्हाइट रूफ के साथ प्लैटिनम ग्रे और व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू शामिल हैं।

citroen c3 aircross-7

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को पावर देने के लिए 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया हैं। हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बाद में आने की उम्मीद है। इसमें 18.5 किमी प्रति/लीटर की माइलेज का दावा किया गया है।

भारत में लॉन्च होने पर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और अन्य से मुकाबला करेगी।