सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी इस साल हो सकती है लॉन्च

citroen eC4
eC4 For reference

सिट्रोएन eC3 मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है

साल 2024 के खत्म होने से पहले सिट्रोएन इंडिया की ओर से C3 एयरक्रॉस पर आधारित एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने की उम्मीद है। वहीं मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और टोयोटा जैसे निर्माताओं से मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी की पूरी नई सीरीज भी लॉन्च होगी। यह एक साझा मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाएगी, जो आईसी-इंजन और जीरो-एमीशन तकनीक को समायोजित करने में सक्षम है।

यह फ्रांसीसी ऑटो प्रमुख के घरेलू पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद करेगी और दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश बन जाएगी।सिट्रोएन पहले से ही eC3 इलेक्ट्रिक की बिक्री करती है। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट से है। सिट्रोएन eC3 को फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था

इसमें एक बार चार्ज करने पर 320 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है और यह काफी हद तक अपने ICE सिबलिंग पर आधारित है। इसी तरह eC3 एयरक्रॉस में आईसीई C3 एयरक्रॉस मिडसाइज एसयूवी के साथ कई समानताएं होंगी, जो दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में समान सीटिंग लेआउट मिल सकते हैं, लेकिन यह सब बैटरी पैकेजिंग पर निर्भर करता है।

citroen c3 aircross-15
citroen c3 aircross

सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कीमत 11.61 लाख रूपए से लेकर 12.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और यह 29.2 kWh बैटरी पैक और 57 हॉर्स पावर पैदा करने में सक्षम इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसका बड़ा भाई एक बड़े बैटरी पैक और लंबी दूरी की क्षमताओं को सक्षम करने वाली उच्च क्षमता वाली ई-मोटर को अपनाएगा।

भारतीय ऑटो मार्केट में अच्छा स्थान बनाए रखने के उद्देश्य से ब्रांड ने अब तक सबी मॉडलों की कीमतें काफी प्रतिस्पर्धी रखी हैं। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी द्वारा घोषित किए गए अगले 4 लॉन्च का हिस्सा होने वाली है। उम्मीद है की इसकी शुरुआती कीमत लगभग 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और ये 18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाएगी।

हमें उम्मीद है कि जब हम इसके बाजार में लॉन्च के करीब पहुंचेंगे तो हमें आगामी ई-एसयूवी के बारे में और अधिक जानने को मिलेगा। गौरतलब है कि C3X क्रॉसओवर सेडान को भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और यह भारत में लॉन्च होने वाले नए मॉडल का हिस्सा हो सकती है।