भारत में Citroen C21 होगी लॉन्च, Brezza और Venue से होगा मुकाबला

Citroen C21

सिट्रॉन सी21 मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट होगा और यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से संचालित हो सकती है

भारत में इन दिनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में न केवल अपनी कारें लॉन्च कर दी हैं, बल्कि कई पाइपलाइन में भी हैं। इसी कड़ी में ग्रूप पीएसए (Groupe PSA) अपने सिट्रॉन (Citroen) ब्रांड के तहत भी भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है।

खबरों के मुताबिक सिट्रॉन भारत में अपने पहले मॉडल के साथ एंट्री की तैयारी कर रही है और इसे सिट्रॉन सी21 (Citroen C21) का कोडनेम दिया गया है। हाल ही में इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। C21 को कंपनी के नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर विकसित किया जा रहा है और इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कंपनी का यह पहला मेड-इन-इंडिया मॉडल होगा। इस एसयूवी को भारत में C3 स्पोर्टी नाम दिया जा सकता है।

कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को साउथ अमेरिकी बाजारों में भी लॉन्च करेगी। सिट्रोन सी21(C21) में कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल के साथ टू- टायर हैंडलैंप, चंकी एलॉय व्हील और साइड में ब्लैक कलैडिंग दी जाएगी, जबकि भारत में इसे केवल 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

Citroen

भारत में Citroen Berlingo MPV को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें समान पावरट्रेन 1.2 लीटर का ऑप्शन दिया गया है। Citroen की 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर ईंधन किफायती और मारुति सुजुकी के इंजनों की तरह रिफाइंड भी है, जिसके कारण इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी की अधिकतर गाड़ियों में किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा, जबकि भविष्य़ में एएमटी (AMT) गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी एएमटी गियरबाक्स की पूष्टि होना बाकी है।

भारत में Citroen C21 की कीमत की बात करें तो अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन 10 लाख के भीतर होने की उम्मीद किया जा सकता है। भारत में यह कार किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडऊई वेन्यू (Hyundai Venue), मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) के मुकाबले होगी।