यह मॉडिफाई 1965 Hindustan Ambassador लगती है काफी खूबसूरत

Hindustan Ambassador Mk II

मॉडिफाई की गई यह हिंदुस्तान एंबेसडर Mk II कार काफी खूबसूरत लगती है और प्रतीत होता है जैसे अभी प्रोडक्शन लाइन से बाहर आई हो

हिंदुस्तान एम्बेसडर (Hindustan Ambassador) भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित नेमप्लेट में से एक है। इसका निर्माण 1958 से 2014 तक किया गया था, जो भारत में किसी भी वाहन के लिए सबसे लंबा उत्पादन है। हालाँकि अब भारत में इस वाहन को बंद कर दिया गया है, लेकिन इसके कई प्रेमियों ने आज भी इसकी य़ादों को अपने गौराज में संजोकर रखा है।

हाल ही में हमें हिंदुस्तान एंबेसडर एमके II (Hindustan Ambassador Mk II) की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई है, जो कि Jinil Johnson नाम के मालिकाना हक वाले व्यक्ति की है। इस कार को बेहतर तरीके से रिस्टोर किया गया है, जबकि इसे एक सुंदर ब्लू पेंट स्कीम मिली है और कई दमदार क्रोम एलिमेंट लुक को शानदार बना रहा है।

फ्रंट बम्पर पर, कुछ सहायक लाइट और एक्सटरनल हार्न आदि लगाए गए हैं, जबकि फ्रंट ग्रिल, हैडलैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स सभी पीरियड सही हैं और इसमें क्रोम व्हील कैप और वाइटवैल टायर के साथ प्यारे ब्लू कलर स्टील व्हील भी लगे हैं। कार का इंटीरियर भी काफी उत्तम दर्जे का दिखता है।

Hindustan Ambassador Mk II

डैशबोर्ड के मूल डिज़ाइन को बनाए रखा गया है और सेंटर कंसोल में सभी डायल और स्विच लगाए गए हैं। स्टीयरिंग व्हील का मूल डिज़ाइन भी स्टीयरिंग कॉलम पर गियर लीवर के साथ पहले की तरह रखा गया है। हालांकि, आर्चिज, हेडलाइनर आदि को कस्टमाइज किया गया है।

हमें यहां कार के इंजन की भी झलक मिलती है, जो कि मूल रूप से BMC-सोर्सेड 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर है। स्टॉक की स्थिति में यह ट्रांसवर्सली-माउंटेड, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4, कार्ब्युरेटेड पावरप्लांट है, जो कि लगभग 55 पीएस की पीक पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के माध्यम से रियर व्हील को पावर सप्लाई किया जाता है। हम इंजन बे में ट्रम्पेट-स्टाइल के हार्न को भी देखते हैं।

Hindustan Ambassador Mk II

कुल मिलाकर, हम कह सकते हैं कि हमारे द्वारा अब तक देखी यह हिंदुस्तान कार सबसे सुंदर और उत्तम दर्जे की है, जिसके साथ न केवल मूल एमके II मॉडल के ओल्ड-स्कूल आकर्षण को संरक्षित किया गया है, बल्कि इसके पेंट स्कीम इसे और खुबसूरत बना रहा है।

बता दें कि साल 2017 में एंबेसडर नाम को ग्रुप पीएसए द्वारा खरीदा गया है, जो सीके बिड़ला समूह (हिंदुस्तान मोटर्स ब्रांड के मालिक) के साथ एक सौदे के हिस्से के रूप में खरीदा गया था। तब से वाहन के पुनरुत्थान की अटकलें इंटरनेट पर चल रही हैं। कुछ रिपोर्टें यह भी बताती हैं कि एंबेसडर भारत में ईवी (Ambassador EV) के रूप में अपनी वापसी कर सकती है।