भारत में CFMoto Electric Scooter हो सकता है लॉन्च, Ather 450X से होगा मुकाबला

CFMoto-Zeeho-Cyber-Concept-front-three-quarter

CFMoto भारतीय बाजार में इस साल के अंत में Zeeho ईलेक्ट्रिक मोबिलिटी सब-ब्रांड के साथ अपने पहले उत्पाद के रूप में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत करेगा

CFMoto ने हर आठवें महीने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि भारत में 650 सीसी की तिकड़ी को भी जल्द ही पेश किया जाएगा। इस सबके अलावा कंपनी ब्रांड भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान (electric mobility solutions) को विकसित करने की योजना बना रही है, जिसके तहत इन वाहनों को भारत में ही बनाया जाएगा।

पिछले साल के अंत में CFMoto ने अपने नए सहायक ब्रांड Zeeho को लॉन्च किया था, जो कि कंपनी के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन को स्पीड देने का कार्य करेगी। कंपनी ने साइबर कॉन्सेप्ट (Zeeho Cyber e-scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी खुलासा किया था। Zeeho ब्रांड के तहत, CFMoto ने साइबर कॉन्सेप्ट पर आधारित भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बनाई है। किसका डिज़ाइन्स आगामी ज़ीहो ई-स्कूटरों की डिजाइनिंग करेंगे, जैसे कि CFMoto बाइक का किया है।

बता दें कि Zeeho साइबर कॉन्सेप्ट एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन को सपोर्ट करता है, जिसका प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग होने की उम्मीद नहीं है। फ्रंट में इस ई-स्कूटर के कॉन्सेप्ट में एक एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जो एलईडी लाइट पैनल द्वारा फ्लैंक किया गया है। इसका फ्रंट फेयरिंग स्पोर्टी और मस्कुलर है, जबकि रियर एंड की तुलना में स्लीकर है।

CFMoto-Zeeho-Cyber-Concept-front-angle

इस कॉन्सेप्ट में Farasis Energy द्वारा निर्मित 4kWh लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई थी, जिसे Zeeho के स्वदेशी रूप से विकसित कोबरा 10 kW वाटर-कूल्ड मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन 13.4 बीएचपी की पावर और 213 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और स्कूटर को 2.9 सेकेंड में 0-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में मदद करता है। स्कूटर में 110 किमी प्रति घंटे की अधिकमत स्पीड होने का भी दावा किया गया है। कंपनी NEDC (न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल) के अनुसार सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज का दावा करती है।

स्कूटर में इको, स्ट्रीट और स्पोर्ट के साथ तीन ड्राइविंग मोड भी है, जो कि इनकी उपयोगिता को प्रकट करते हैं। कंपनी 2,500 सायकल के जीवनकाल का दावा करती है जो लगभग आठ साल तक सामान्य उपयोग या 3 लाख किलोमीटर है। बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक केवल 30 मिनट में फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है।

CFMoto-Zeeho-Cyber-Concept-rear-angle

ई-स्कूटर के अलावा, ज़ीहो ने भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सहित अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक श्रृंखला शुरू करने की भी योजना बनाई है। CFMoto देश में Zeeho EV रेंज के लिए अलग-अलग शोरूम के बजाय अपने खुद के डीलरशिप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की Zeeho रेंज की बिक्री करेगी।

Zeeho ब्रांड के तहत CFMoto के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस साल जून में अपनी वैश्विक शुरुआत करने की उम्मीद है, और वाहन निर्माता ने 2021 के अंत तक भारतीय बाजार में उक्त पेशकश को लॉन्च करने की योजना बनाई है। ई-स्कूटर की कीमत CFMoto के दृष्टिकोण को देखते हुए आक्रामक होने की उम्मीद है।