फेस्टिव सीजन में होंडा दोपहिया वाहनों पर मिल रहा है 5,000 रूपए तक का कैशबैक

Honda-Xblade-2.jpg

फेस्टिव सीजन 2021 में होंडा अपने दोपहिया वाहनों की खरीद पर नकद छूट, कैशबैक, आकर्षक फाइनेंस और कम डाउनपेमेंट की पेशकश कर रही है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत में फेस्टिव सीजन को ध्यान मे रखते हुए अपने पोर्टपोलियो में शामिल लगभग सभी वाहनों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, कैशबैक, कम डाउनपेमेंट और आकर्षक फाइनेंस स्कीम शामिल है। ऐसे में अगर आप होंडा के किसी दोपहिया वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे सही समय है।

होंडा अपनी रेंडविंग डीलरशिप के माध्यम से मोटरसाइकिल रेंज के तहत होंडा शाइन, होंडा एसपी 125, होंडा हॉर्नेट 2.0, होंडा यूनिकॉर्न, होंडा लिवो, होंडा सीडी 110 ड्रीम, होंडा एक्सब्लेड और होंडा सीबी200एक्स जैसी 8 मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है, तो वहीं स्कूटर रेंज के तहत होंडा एक्टिवा 6G, होंडा डियो, होंडा एक्टिवा 125 और होंडा ग्रेजिया जैसे चार बड़े नामों की बिक्री करती है।

फेस्टिव सीजन में कंपनी एसबीई क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर कैशबैक का विकल्प दे रही है। ऐसे में अगर खरीददार होंडा की मोटरसाइकिल या स्कूटर की खरीद ईएमआई से कर रहे हैं और उसका भुगतान एसबीआई कार्ड से कर रहे हैं, तो 5 फीसदी का कैशबैक मिल सकता है, जो कि 5,000 रुपए तक हो सकता है। कैशबैक ऑफर ब्रांड के होंडा शाइन, एक्टिवा 3जी, एक्टिवा 125 समेत होंडा के सभी बाइक और स्कूटर रेंज पर उपलब्ध है।Honda Activa 6G 20 years edition-2इसी तरह कंपनी ने वाहनों की खरीदने को आसान बनाने के लिए डाउनपेमेंट और हाइपोथिकेशन को सरल बनाने कार्य किया है। ऐसे में खरीददार बिना किसी दस्तावेज की हार्ड कॉपी जमा किए वाहन खरीदने की पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। वास्तव में होंडा डीलर्स यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर रह हैं, जिसके तहत किसी भी डॉक्यूमेंट के हार्ड कॉपी को जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

कंपनी अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर की खरीद पर आकर्षक फाइनेंस के भी विकल्प की पेशकश कर रही है, जिसके तहत खरीददार होंडा दोपहिया को केवल 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस को भी जीरो प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा अगर खरीददार होंडा से ही वाहन का बीमा प्लान खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी इस पर भी 5 लाख रुपए तक के वाहन बीमा की पेशकश कर रही है।Honda CD110 Deluxeहालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर को लेकर कंपनी की अपनी शर्ते हो सकती हैं और यह सब स्टॉक की उपलब्धता पर भी निर्भर करेगा। वह ऑफर को कभी भी रद्ध भी कर सकती है। फिलहाल अभी यह ऑफर केवल फेस्टिव सीजन यानि 30 नवंबर 2021 तक ही मान्य है। इसलिए खरीददारों होंडा के नजदीकी डीलरशिप या फिर कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें  की सलाह दी जारी है।