फेस्टिव सीजन में यामाहा के स्कूटरों पर मिल रहा है 4,000 रूपए तक का कैशबैक

2021 Yamaha RayZR 125 Hybrid

फेस्टिव सीजन में यामाहा के तीन 125 सीसी स्कूटरों की खरीद पर 4,000 रूपए तक का कैशबैक और आकर्षक फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर रही है

यामाहा मोटर इंडिया इन दिनों भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर काफी आक्रामक है और कंपनी ने एक के बाद एक कई नए वाहनों को लॉन्च किया है। अब कंपनी देश में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने 3 125 सीसी स्कूटरों की खरीद पर ऑकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, ताकि खरीददारों की सकारात्मक खरीद भावना को भुनाया जा सकते हैं।

यामाहा के इस ऑफर के तहत खरीददारों को अपनी 125 सीसी स्कूटर्स की खरीद पर कैशबैक के साथ ही आकर्षक फाइनेंस स्कीम की सुविधा को उपलब्ध करा रही है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर फैसिनो 125 Fi (हाइब्रिड और नान-हाइब्रिड दोनों) के साथ ही Ray ZR 125 Fi और Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi (हाइब्रिड और नान-हाइब्रिड दोनों) मॉडल पर उपलब्ध है।

यामाहा के मुताबिक यह ऑफर 31 अक्टूबर 2021 तक मान्य है और खरीददार फैशिनो 125, रे जेडआर 125 और यामाहा रे जेडआर स्ट्रीट रैली की खरीद पर 3,000 से लेकर 4,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा अगर खरीददार को यामाहा स्कूटरों की खरीद पर डीलर लेवल पर 31 अक्टूबर तक ऑकर्षक फाइनेंस स्कीम की भी पेशकश कर रही है।

2021 Yamaha RayZR 125 Hybrid

वर्तमान में भारत में इन स्कूटरों की कीमत की बात करें तो यामाहा फैसिनो 125 की कीमत 72,030 रुपए से लेकर 78,530 रुपए तक रखी गई है, जबकि यामाहा रे जेडआर 125 स्कूटर की कीमत 76,830 रुपए से लेकर 79,830 रुपए तक है। वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट रैली वेरिएंट की कीमत 83,830 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड को एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप, एलईडी DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जबकि राइडर यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप के माध्यम से लोकेशन, आंसर बैक, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हैजर्ड लैंप फंक्शन जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकता है। यह स्कूटर 125 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.2 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।yamaha Fascino Hybrid Scooterवहीं दूसरी ओर यामाहा RayZR 125 हाइब्रिड में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 125 सीसी एयर-कूल्ड इंजन से संचालित है जो कि 8.2 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। फीचर्स के रूप में इसे हेडलैंप, एलईडी पोजिशन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं, जबकि यह यामाहा मोटर्स कनेक्ट एक्स एप्लिकेशन से भी लैस है।