यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड और RayZR 125 हाइब्रिड पर मिल रहा है कैशबैक

yamaha Fascino Hybrid Scooter

यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड और RayZR 125 हाइब्रिड दोनों ही स्कूटरों की खरीद पर राज्यों के आधार पर 5,000 रूपए तक का कैशबैक उपलब्ध है, जो 28 फरवरी तक मान्य है

यामाहा मोटर इंडिया साल के दूसरे महीने में अपने कुछ मॉडलों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जो कि कंपनी के प्रोटफोलियो में शामिल हाइब्रिड स्कूटरों के लिए है। इसके तहत खरीददारों के लिए फरवरी 2022 में यामाहा फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड और RayZR 125 एफआई हाइब्रिड की खरीद पर लाभ उपलब्ध है, जिसमें कैश बैक शामिल है।

कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर पूरे फरवरी महीने के लिए असम, उत्तर पूर्व क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में लागू है। ऑफ़र के हिस्से के रूप में फैसिनो 125 हाइब्रिड की खरीद पर असम, उत्तर पूर्व और पश्चिम बंगाल सहित अन्य कुछ राज्यों में 2,500 रुपए तक का कैश बैक उपलब्ध है।

इसके साथ ही महाराष्ट्र में फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड और RayZR 125 एफआई हाइब्रिड पर 2,500 रूपए तक का कैशबैक उपलब्ध है, वहीं तमिलनाडु में इन स्कूटरों की खरीद पर अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा छूट है। यामाहा ने कहा है कि तमिलनाडु में इन दोनों स्कूटरों की खरीद पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक उपलब्ध है।2021 Yamaha RayZR 125 Hybridयामाहा फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड और RayZR 125 एफआई हाइब्रिड की दोनों ही स्कूटर एक ही 125 सीसी, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 6,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इनमें हाइब्रिड पावर असिस्ट तकनीक वाला स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया गया है।

स्मार्ट मोटर जेनरेटर ऑनबोर्ड बैटरी को चार्ज करता है और बेहतर पुलिंग पावर के लिए अतिरिक्त टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही हाइब्रिड स्कूटरों में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इन दोनों स्कूटरों में हाल ही में भारत सरकार द्वारा जरूरी किया गया साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच भी स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।yamaha fascino-2बता दें कि यामाहा ने फैसिनो 125 हाइब्रिड और RayZR 125 हाइब्रिड को पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया था और देश की सड़कों पर इनका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 जैसे स्कूटरों से है। कंपनी को दोनों स्कूटरों के साथ देश में अपनी रेंज व बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है।