भारत में दिवाली तक लॉन्च होने वाली कारें – ग्रैंड विटारा से लेकर हेक्टर फेसलिफ्ट तक

byd atto 3 electric suv-4

यहाँ उन 6 कारों के बारे में बताया गया है जिन्हें फेस्टिव सीजन में पेश किया जाएगा, इनमें नई कारों के साथ साथ इलेक्ट्रिक व मौजूदा कारों के अपग्रेड वर्जन भी शामिल हैं

भारत में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कई निर्माताओं ने अपनी तैयारी कर ली है और अपनी नई कारों को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। अगले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, बीवाईडी, एमजी मोटर और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जैसे कार निर्माता भारतीय बाजार में नए वाहनों को लॉन्च करने ककी योजना बना रहे हैं।

1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति ग्रैंड विटारा को भारत में 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 9.5 लाख रूपए से लेकर 19.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फाक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से होगा। इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर, K15 स्मार्ट-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

maruti grand vitara-10

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर अपने प्लेटफार्म और पावरट्रेन विकल्पों को ग्रैंड विटारा के साथ साझा करती है। हालाँकि इसमें अलग स्टाइल देखने को मिलेगा, जो कि ब्रांड की वैश्विक एसयूवी स्टाइल के अनुरूप है। यह कार भी ग्रैंड विटारा की तरह ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म पर आधारित है और कई नई सुविधाओं से लैस है।

3. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के भी भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे नए डिजाइन वाला फ्रंट फेसिया, अपडेटेड केबिन, नई सुविधाएं और ज्यादा एडवांस सेफ्टी तकनीक के साथ  पेश किया जाएगा। हालाँकि पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा विकल्प जारी रहेंगे, लेकिन इसे सेगमेंट का सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS सिस्टम आदि मिलेगा।

2022 mg hector facelift

4. बीवाईडी Atto 3

बीवाईडी Atto 3 भारतीय बाजार में ब्रांड की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी और इसकी कीमत 28-35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। यह कार ब्रांड के E3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई 4.5 मीटर के करीब है। यह एसयूवी एक ब्लेड बैटरी द्वारा संचालित होगी, जिसमें एक बार चार्ज होने पर 470 किमी से भी अधिक की रेंज होगी।

5. नई जेनरेशन टोयोटा अर्बन क्रूजर

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर भी भारत में जल्द ही अपनी शुरुआत करेगी। नई अर्बन क्रूजर को नया एक्सटीरियर डिजाइन, अपडेटेड केबिन, नई सुविधाएं और अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प प्राप्त होगा। इसे ब्रेज़ा की तरह ही सनरूफ और कई अन्य उन्नत सुविधाएँ भी मिलेंगी।

toyota urban crusier brezza rival rendering-1

6. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक

28 सितंबर 2022 को टाटा मोटर्स  बाजार में लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर टियागो के इलेक्ट्रिक संस्करण का डेब्यू करेगी। यह ब्रांड के घरेलू लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी और माना जाता है कि यह नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी में पाई जाने वाली ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ पेश की जाएगी। इसमें क्रूज़ कंट्रोल और मल्टीपल रीजेनरेशन मोड भी मिलेंगे।