अगस्त 2020 में कारों की बिक्री – मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ, फोर्ड

2020 Hyundai Creta5

अगस्त 2019 में जहां कुल मिलाकर 1,95,800 यूनिट बिकी थी, वहीं अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 2,34,343 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर कुल मिलाकर 20 फीसदी की वृद्धि है

एक ओर जहां हेल्थ क्राइसिस के कारण देश के सभी उद्योग में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं कारों की बिक्री में शानदार आकड़े दर्ज हुए हैं। हालांकि बंद का असर इंडस्ट्री पर जरूर पड़ा है और डीलरशिप, शोरूम, प्रोडक्शन प्लांट, पार्ट्स फैक्ट्रियां और तमाम बिजनेस एक्टिविटी बंद होने के कारण भारत के ऑटो मोबाइल उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन जिस तरह रिकवरी हुई है और वृद्धि बढ़ी है, वह शानदार है।

हम अकेले मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बात करें तो अगस्त 2019 में कंपनी ने 93,173 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, जबकि अगस्त 2020 में यह बढ़कर 1,15,325 यूनिट तक आ गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह मारुति सुजुकी ने जुलाई 2020 में जुलाई 2019 के 96,478 यूनिट के मुकाबले 97,768 यूनिट के साथ सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

यही बात भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) पर भी लागू होती है। हुंडई ने जहां अगस्त 2019 में केवल 38,205 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, वहीं अगस्त 2020 में यह 45,809 यूनिट तक आ गया है जो कि 20 फीसदी की वृद्धि है। जुलाई 2020 में भी कंपनी की 38,202 यूनिट बिकी थी, जो कि अगस्त 2019 के मुकाबले केवल 2 यूनिट कम है।

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

Car Brand (YoY) Sales In August 2020 Sales In August 2019
1. Maruti Suzuki (15.3%) 1,15,325 93,173
2. Hyundai (19.9%) 45,809 38,205
3. Tata (154%) 18,583 7,316
4. Mahindra (4%) 13,651 13,147
5. Kia (74%) 10,853 6,236
6. Renault (41%) 8,060 5,704
7. Honda (-9%) 7,509 8,291
8. Toyota (-48%) 5,555 10,701
9. Ford (-14%) 4,731 5,517
10. MG (41%) 2,851 2,018

इस लिस्ट में घरेलू निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सालाना आधार पर 154 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि किसी भी निर्माता के मुकाबले सबसे ज्यादा है। टाटा ने पिछले साल अगस्त 2019 में जहां केवल 7,316 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं इस साल अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 18,583 यूनिट का है, जो कि जुलाई 2020 के 15,012 के मुकाबले भी 24 फीसदी ज्यादा है। यानि जुलाई 2020 और अगस्त 2020 दोनों में कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले केवल सकारात्मक ही नहीं बल्कि भारी वृद्धि दर्ज की है।

टाटा मोटर्स के बाद महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) को लिस्ट में चौथा स्थान मिला है और कंपनी ने अगस्त 2020 में 13,651 यूनिट की बिक्री की है। यह बिक्री अगस्त 2019 के 13,147 के मुकाबले करीब 4 फीसदी ज्यादा है। महिन्द्रा ने जुलाई में भी 10,904 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 मे मासिक आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि है।

tata Tiago

इसके बाद किआ मोटर्स (Kia Motors) ने 10,853 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया, जो कि अगस्त 2019 के 6,236 यूनिट के मुकाबले 74 फीसदी की वृद्धि है। किआ ने जुलाई 2020 में कुल मिलाकर 8.502 यूनिट बेची है। लिस्ट में रेनो (Renault India) को 8,060 यूनिट के साथ छठां स्थान मिला है, जो कि पिछले साल के 5,704 यूनिट की तुलना में 41 फीसदी की वृद्धि है।

होंडा (Honda) ने 7,509 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में सांतवां स्थान हासिल किया है, जो कि पिछले साल अगस्त 2019 के 8291 यूनिट के मुकाबले 9 फीसदी की गिरावट है। आठवें स्थान पर रहने वाले टोयोटा (Toyota) की 5,555 यूनिट बिकी है, जो कि पिछले साल 10,701 यूनिट थी। इस निर्माता ने 48 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। फोर्ड (Ford) की 14 फीसदी गिरावट के साथ 4,731 यूनिट बिकी है, जो कि पिछले साल 5,517 यूनिट थी।

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने पिछले अगस्त 2019 में 2,018 यूनिट के मुकाबले इस साल अगस्त 2020 में 41 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,851 यूनिट बेची है, जबकि फ़ॉक्सवैगन (Volkswagen) ने पिछले साल 2,306 यूनिट के मुकाबले इस साल 36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,470 यूनिट बेची है। स्कोडा (Skoda) ने 1,003 यूनिट बेची है जो कि पिछले साल 1,164 यूनिट थी, जबकि निसान (Nissan) ने 1,413 यूनिट के मुकाबले इस साल केवल 800 यूनिट ही बेचीं है। फिएट (FIAT) ने भी 609 यूनिट के मुकाबले 468 यूनिट ही बेची हैं।

इस तरह साल अगस्त 2019 में जहां कुल मिलाकर 1,95,800 यूनिट बिकी थी, वहीं अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 2,34,343 यूनिट की बिक्री हुई है। यानि पिछले साल के अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त 2020 में वाहनों की बिक्री कुल मिलाकर 20 फीसदी तक बढ़ी है, जो कि शानदार है।