BYD ऑटो एक्सपो में दिखाएगी नई इलेक्ट्रिक सेडान, देती है 700 किमी की रेंज

byd seal-3

BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान में ब्लेड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और यह वैश्विक स्तर पर 61.4 kWh और 82.5 kWh के साथ दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें 700 किमी तक की रेंज का दावा है

वर्तमान में भारत में बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) अपनी इलेक्ट्रिक एमपीवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए जानी जाती है, जबकि कंपनी देश में अपने विस्तार की भी योजना बना रही है। कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई Atto 3 और e6 एमपीवी को 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान के साथ शामिल करेगी। बता दें कि जनवरी 13 से 18 जनवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में यह मोटरिंग शो होने वाला है और कंपनी यहाँ अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी।

बीवाईडी पहले से ही सील सेडान के साथ कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है, जो कि ब्रांड के Ocean X कॉन्सेप्ट पर आधारित है। यह कार ब्रांड के ओशन एस्थेटिक्स स्टाइलिंग फिलॉसफी से प्रभावित है। BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान ब्रांड के समर्पित स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई 4.80 मीटर, चौड़ाई 1.87 मीटर और ऊंचाई 1.46 मीटर है। इसका व्हीलबेस 2.92 मीटर रखा गया है।

यह इलेक्ट्रिक सेडान फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर के साथ आती है, जिसमें फ्रंट में डिपिंग बोनट, शार्प हेडलैंप क्लस्टर और कूप जैसी रूफलाइन आदि शामिल है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में किनारों पर स्ट्रांग कैरेक्टर लाइन, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, स्मार्ट डोर हैंडल, शॉर्ट ओवरहैंग्स, चौड़े लोअर एयर इंटेल के साथ एक आक्रामक बम्पर है। कार में बुमेरांग के आकार का एलईडी डीआरएल, चौड़ाई को कवर करने वाली वाली एलईडी लाइट बार आदि शामिल हैं और यह इंटीरियर में BYD एटो 3 के साथ कई समानताएं साझा करती है।

byd seal-2

BYD सील में 15.6 इंच का रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है और इसके अन्य हाइलाइट्स में HUD, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फिजिकल बटन का कम इस्तेमाल, चुनिंदा ड्राइव मोड, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, बड़े एसी वेंट्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और टू-टोन केबिन थीम शामिल हैं।

BYD सील को संचालित करने के लिए 61.4 kWh और 82.5 kWh की क्षमता वाले दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर लगभग 550 किमी की रेंज देता है, जबकि बड़ा वाला बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर लगभग 700 किमी की रेंज देता है। ये बैटरी पैक सिंगल और ड्यूल मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ विश्व स्तर पर उपलब्ध हैं।

byd sealइसके डुअल मोटर AWD वैरिएंट में 530 एचपी का संयुक्त पावर आउटपुट है और कंपनी का दावा है कि यह केवल 3.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी रेंज 650 किमी तक है। बीवाईडी के अलावा कई और भी इलेक्ट्रिक कारें भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगी और लोगों को आकर्षित करने का प्रयास करेंगी।