BYD Sealion 7 ईवी 48.90 लाख रुपये में हुई लॉन्च – 567 किमी रेंज, 11 एयरबैग, 523 एचपी की पावर

Sealion 7 Electric SUV

BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 82.56 kWh बैटरी पैक के साथ 567 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है

BYD इंडिया ने आज आधिकारिक तौर पर Sealion 7 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च किया है और इससे पहले इसका डेब्यू भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में हुआ था। इसे 2 वेरिएंट्स प्रीमियम और परफॉर्मेंस में उपलब्ध कराया गया है और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 48.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

यह उसी ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित एसयूवी है, जिसे पिछले साल लॉन्च हुई सील इलेक्ट्रिक सेडान के साथ देखा गया था।BYD Sealion 7 को भारत में पहले ही 1,000 यूनिट से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं और इसमें दुनिया का पहला बड़े पैमाने पर उत्पादित 8-इन-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है। यह कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में चौथा इलेक्ट्रिक वाहन है।

BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे रंग में ख़रीदा जा सकता है। सभी वेरिएंट में सॉफ्ट Nappa लेदर सहित ऑल-ब्लैक लुक में एक समान इंटीरियर मिलता है। Sealion 7 में सील की तरह ही समुद्र से प्रेरित डिज़ाइन है, जो आधुनिक और आकर्षक दिखता है।

Sealion 7 EV

BYD Sealion 7 ईवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ घूमने योग्य 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरैमिक ग्लास रूफ, ADAS, 360-डिग्री कैमरा सेटअप, 20-इंच के पहिये, फ्लश डोर हैंडल, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रिस्टल गियर सेलेक्टर, HUD, 12-स्पीकर ऑडियो, 11 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम आदि शामिल हैं।

BYD Sealion 7 82.56 kWh बैटरी पैक से लैस है। प्रीमियम वेरिएंट केवल सिंगल-मोटर RWD है और परफॉर्मेंस वैरिएंट डुअल-मोटर AWD है। प्रीमियम वेरिएंट के साथ रेंज 567 किमी और परफॉर्मेंस वेरिएंट के साथ रेंज 542 किमी है। प्रीमियम वेरिएंट 6.7 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट 4.5 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।

BYD Sealion 7 Electric 1

दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 215 किमी/घंटा है। टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस वैरिएंट 523 बीएचपी की अधिकतम पावर आउटपुट और 690 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 520-लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जो पीछे की सीटों को मोड़ने पर 1,789 लीटर तक हो जाता है। BYD Sealion 7 ईवी में 58-लीटर का फ्रंक भी मिलता है।