BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान का 700+ किमी की रेंज के साथ ऑटो एक्सपो 2023 में हुआ डेब्यू

byd seal electric sedan-3

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान को एक समर्पित स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और भारत में इसे इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा

बिल्ड योर ड्रीम (BYD) सील एक इलेक्ट्रिक सेडान है, जो ओशन एक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसमें ओशन एस्थेटिक्स स्टाइलिंग शामिल है। इसे ग्रेटर नोएडा में चल रहे 2023 ऑटो एक्सपो में ब्रांड के पवेलियन में प्रदर्शित किया गया है। बता दें कि चीन की बीवाईडी दुनिया की सबसे बड़ी ईवी निर्माता है और इसने हाल ही में भारत में ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है।

इस मोटर शो में बीवाईडी e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी और ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ सील इलेक्ट्रिक सेडान भी प्रदर्शित की गई है और इसे फेस्टिव सीजन में भारत में लॉन्च किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बीवाईडी सील पावरफुल टेस्ला मॉडल 3 से मुकाबला करती है और आधुनिक पैकेज के साथ इंटीरियर में बेहतर सुविधाओं के साथ पैक की गई है, जिसमें कोई समझौता नहीं किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक कार को एक समर्पित स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसमें फॉरवर्ड-डिपिंग हुड, शार्प हेडलैम्प्स, कूप जैसी रूफलाइन और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर डिज़ाइन दिया गया है। यह 5-सीटर इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल और डुअल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

इसका डुअल-मोटर AWD वैरिएंट 530 एचपी का पावर विकसित करता है और केवल 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है। केबिन के अंदर में बीवाईडी सील में ATTO 3 की तरह ही एक घूमने योग्य टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और डुअल-टोन केबिन थीम है।

इस कार में ब्रांड की ब्लेड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि दो अलग-अलग क्षमताओं के साथ आता है और इसमें 61.4 kWh और 82.5 kWh की बैटरी शामिल है। 61.4 kWh की बैटरी वाला वर्जन लगभग 550 किमी की रेंज देता है, जबकि बड़ी बैटरी पैक वाला वर्जन एक बार चार्ज होने पर लगभग 700 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

इस मॉडल की कुल लंबाई लगभग 4.8 मीटर, चौड़ाई 1.87 मीटर और ऊंचाई 1.46 मीटर है, जबकि फीचर्स के रूप में इसे आल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्राइव मोड के लिए एक स्क्रॉल व्हील, ड्यूल वायरलेस चार्ज पैड, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं। इस कंपनी की स्थापना लगभग तीन दशक पहले चीन के वांग चुआनफू ने बैटरी निर्माता के रूप में की थी और यह 2003 से वाहन बना रही है। सील भारत में कंपनी की विस्तार योजनाओं का अभिन्न अंग होगा।