भारत में BYD e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी हुई लॉन्च, कीमत 29.15 लाख रूपए

BYD e6 Electric-2

बीवाईडी ई6 इलेक्ट्रिक में 71.7 kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 520 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी इंडिया ने भारत में अपनी पहली ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 29.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गयी है। वास्तव में इस इलेक्ट्रिक एमपीवी की कीमत B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) बाजार के लिए 29.15 लाख रूपए है, जबकि 7 kW चार्जर के साथ इसकी कीमत 29.60 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है।

वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक एमपीवी अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोच्चि और विजयवाड़ा जैसे शहरों में उपलब्ध है। प्रदर्शन के लिए ई6 इलेक्ट्रिक में 71.7 kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे दावा है कि यह बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर WLTC सायकल और ARAI के अनुसार में 415-520 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

एमपीवी में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 180 एनएम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है और इसकी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे तक है। इस एमपीवी में 580 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। इस बारे में चीनी वाहन निर्माता का कहना है कि e6 एसी और डीसी फास्ट चार्जर दोनों को सपोर्ट करने में सक्षम है, जिसे सामान्य चार्जर से केवल 35 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, हालांकि एसी चार्जर से 0-100 प्रतिशत तक चार्ज करने में कितना समय लगेगा वह अभी अज्ञात है। BYD e6 Electric-3इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट्स और रियर में मल्टीलिंक सस्पेंशन दिया गया है। य़ह कार IPB इंटेलिजेंट ब्रेक कंट्रोल सिस्टम से लैस है, जो ब्रांड के अनुसार फास्ट रिस्पॉन्स और लीनियर ब्रेकिंग के साथ बॉश से लिया गया है। कार को ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन, मेडिकल-ग्रेड फेस मास्क, CN95 एयर फिल्टर आदि दिया गया है।

बीवाईडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल के सेल्स हेड श्रीरंग जोशी ने इस अवसर पर कहा कि हम अंततः अपने ऑल-न्यू e6 को भारत में लॉन्च करने पर बेहद खुश हैं। इस कार को सुरक्षा, विश्वसनीयता, आंतरिक स्थान के साथ-साथ ज्यादा व्यवहारिकता को ध्यान में रखते हुए विकसित व डिजाइन किया गया है और हमें लगता है कि ऑल-न्यू ई6 भारतीय बाजार में एक सफल प्रोडक्ट बनकर उभरेगी।BYD E6 electric-5कंपनी का दावा है कि इसमें सेगमेंट सर्वश्रेष्ठ फीचर्स और ड्राइविंग अनुभव, आराम का ध्यान दिया गया है और इससे स्वामित्व की कुल लागत कम होगी। बीवाईडी इस कार के साथ 3 साल/1.25 लाख किमी, बैटरी सेल वारंटी 8 साल/5 लाख किमी और ट्रैक्शन मोटर वारंटी 8 साल/1.50 लाख किमी स्टैंडर्ड वारंटी के रूप में पेश कर रही है। इसकी अन्य विशेषताओ में एलईएडी डीआरएल, एलईएडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट और लेदर सीट अपहोल्स्ट्री आदि शामिल हैं।