बीवाईडी Atto 3 भारत में 11 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जेडएस ईवी से होगा मुकाबला

byd atto 3 electric suv-4

भारत में BYD अगले महीने अपनी Atto 3 को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसे देश में 60.48 kWh और 49.92 kWh के साथ दो बैटरी पैक में पेश किया जाएगा

बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) वर्तमान में नई Atto 3 और कुछ अन्य इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में अपनी लाइन-अप का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है। यह चीनी कार निर्माता विश्व स्तर पर भी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बन गई है और अब 11 अक्टूबर 2022 को भारत में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश करने जा रही है।

इसके पहले कंपनी ने इसे ऑस्ट्रेलियाई बाजार में लॉन्च किया है और अब इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई हैं। नई बीवाईडी Atto 3 ईवी को EVDrect द्वारा बेचा जाएगा और ऑस्ट्रेलिया व भारत में BYD वाहनों के लिए स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर को भी समर्पित डीलरशिप मिलेगी।

इस इलेक्ट्रिक कार में एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टार्क विकसित करता है। इसे देश में 60.48 kWh और 49.92 kWh के साथ दो बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जाएगा। इन दोनों एडिशन में ब्लेड ईवी बैटरी मिलती है और टाइप 2 एसी को 7 kW तक चार्ज करने और CCS2 DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Atto 3 आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट के आधार पर अधिकतम 420 किमी तक की रेंज प्रदान करता है।

byd atto 3 electric suv-2यह इलेक्ट्रिक कार मूलरूप से E3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई 4,455 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी, ऊंचाई 1,615 मिमी और व्हीलबेस 2,720 मिमी है। इस तरह इसका आकार इसे हुंडई कोना से भी बड़ा बनाने में मदद करता है। केबिन और फीचर्स की बात करें तो इसे एक बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 12.8 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।

इसके साथ ही यह पीएम 2.5 एयर फिल्टर, सिंथेटिक लैदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग पैड, कीलेस एंट्री और स्टार्ट जैसी कई सुविधाओं से लैस होगी। वहीं सेफ्टी के लिए Atto 3 को 7 एयरबैग, 360-डिग्री व्यू मॉनिटर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा।

byd atto 3 electric suvइस इलेक्ट्रिक कार को ADAS जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिसमें आटोनामस ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर कोलिजन अलर्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। इसे भारत में SKD रूट (सेमी-नॉक्ड डाउन) द्वारा लाया जा सकता है और इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए (एक्स शोरूम) होने की संभावना है।