BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में जल्द होगी लॉन्च, कोना ईवी से होगा मुकाबला

byd atto 3 electric suv

BYD Atto 3 को भारत में इस त्योहारी सीजन में एमजी ZS इलेक्ट्रिक और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जाएगा

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने पिछले साल भारत में अपनी पहली e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी को लॉन्च किया था। इस एमपीवी में आपको एक बार चार्ज होने पर 520 किमी की रेंज मिलती है। इसे विशेष रूप से कॉर्पोरेट और फ्लीट चलाने वाले खरीददारों को बेचा जाता है। भारत में e6 को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद कंपनी ने ईवी सेगमेंट में बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना बनाई है।

इसके तहत कंपनी देश में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करेगी। खबरों की मानें तो इसे चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में असेंबल किया जाएगा, क्योंकि कंपनी ने अगले दो सालों में भारत में 10,000 असेंबल किए गए वाहनों को बेचने की योजना बनाई है। जहाँ बाजार में मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी स्थानीय विनिर्माण यूनिट को स्थापित करने पर भी विचार कर सकती है।

भारतीय बाजार के बारे में अपनी गंभीरता दिखाने के लिए BYD आगामी 2023 ऑटो एक्सपो में भाग लेगी और यहाँ पर कंपनी द्वारा सेडान, हैचबैक और एसयूवी सहित कई उत्पादों की एक सीरीज का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ BYD की अत्याधुनिक ब्लेड बैटरी तकनीक को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

byd atto 3 electric suv-4

दरअसल 2030 तक यात्री ईवी सेगमेंट में 10-15% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य के साथ बीवाईडी की भारत के लिए आक्रामक योजनाएं हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपनी रणनीति को पूरी तरह से परिभाषित नहीं किया है और यह सब Atto 3 की सफलता और 2023 Auto Expo में प्रदर्शित होने वाली अन्य आगामी EVs पर भी निर्भर करेगा।

असेंबली प्लांट संचालन में वृद्धि के कारण बीवाईडी इस साल के अंत तक लगभग 100 लोगों को काम पर रखेगी, जबकि अगले 2 साल में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लक्ष्य के साथ BYD अपने डीलर नेटवर्क का भी विस्तार करेगी। फिलहाल इसके 12 शहरों में 12 डीलर हैं। अगले 6 महीनों में ये संख्या 18 शहरों में 24 आउटलेट्स तक बढ़ाई जाएगी और माँग के आधार पर और भी आउटलेट खोले जा सकते हैं।

byd atto 3 electric suv-3अंतरराष्ट्रीय बाजारों में BYD Atto 3 को बेचा जाता है और इसमें स्लीक हेडलैम्प्स, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फंकी अलॉय व्हील्स, क्रोम-लाइनेड विंडो, स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल है। इसकी अन्य प्रमुख विशेषताओं में पैनोरैमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक अनलॉक टेलगेट, रूफ रेल और एडजेस्टेबल एक्सटीरियर मिरर शामिल हैं।

वहीं इंटीरियर की बात करें तो यह काफी प्रीमियम है और इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में 12.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील, 8 स्पीकर के साथ प्रीमियम डिराक एचडी ऑडियो सिस्टम, यूएसबी सी और यूएसबी ए पोर्ट, सिंथेटिक लेदर सीट, वॉयस कमांड आदि शामिल हैं।

byd atto 3 electric suv-2इसे ADAS जैसी सुविधाओं की एक बड़ी सीरीज प्रदान की जाती है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन प्रस्थान चेतावनी, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफ़िक ब्रेक आदि शामिल हैं, जबकि साइड और कर्टेन एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है।

पावरट्रेन की बात करें तो 49.92 या 60.48 kWh बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक कार का इंजन 204 पीएस की पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। कंपनी के मुताबिक 60.48 kWh बैटरी पैक के साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार चार्ज होने पर 480 किमी की रेंज मिलती है। यह केवल 7.3 सेकंड में 0 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है।