भारत में किआ कैरेंस एमपीवी को खरीदना 70,000 रूपए तक हुआ महँगा

kia carens_-19

किआ इंडिया ने कैरेंस की कीमतों में 20,001 रूपए से लेकर 70,000 रूपए तक की वृद्धि की है और अब यह 9,59,900 रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है

किआ इंडिया ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल कारों की कीमतों में 70,000 रूपए तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। बढ़ी हुई ये कीमतें 1 अप्रैल 2022 से लागू हैं और सोनेट, सेल्टोस, कार्निवल और हाल ही में लॉन्च हुई कैरेंस के लिए भी मान्य हैं। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में यह वृद्धि इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए की है।

किआ कैरेंस को हाल ही में देश में 8.99 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसे भारत में केवल 3 सप्ताह में अब तक 50,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। किआ इंडिया ने मार्च 2022 में कैरेंस की कुल मिलाकर 7,008 यूनिट की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2022 में कुल मिलाकर 5,109 यूनिट की बिक्री हुई थी।

हालांकि अब किआ कैरेंस के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों में 20,001 रूपए से लेकर 70,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कैरेंस प्रीमियम 7-सीटर मैनुअल की कीमत जहाँ 8,99,900 रूपए थी, वहीं अब यह 60,000 रूपए बढकर 9,59,900 रूपए हो गई है, जबकि टॉप लक्ज़री प्लस 7-सीटर डीसीटी की कीमत 16,99,900 रुपये से बढ़कर 17,49,900 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।kia carens_-18

कैरेंस पेट्रोल वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
प्रीमियम 7-सीटर मैनुअल 9,59,900 8,99,900 60,000
प्रेस्टिज 7-सीटर मैनुअल 10,69,900 9,99,900 70,000
प्रीमियम 7-सीटर मैनुअल 11,19,900 10,99,899 20,001
प्रेस्टिज 7-सीटर मैनुअल 12,39,900 11,99,900 40,000
प्रेस्टिज प्लस 7-सीटर मैनुअल 13,89,900 13,49,900 40,000
प्रेस्टिज प्लस 7-सीटर डीसीटी 14,79,900 14,59,900 20,000
लक्जरी 7-सीटर मैनुअल 15,29,900 14,99,900 30,000
लक्जरी 6-सीटर मैनुअल 16,54,900 16,19,899 35,001
लक्जरी 7-सीटर मैनुअल 16,59,900 16,19,899 40,001
लक्जरी 6-सीटर डीसीटी 17,44,900 16,99,900 45,000
लक्जरी 7-सीटर डीसीटी 17,49,900 16,99,900 50,000
कैरेंस डीजल वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
प्रीमियम 7-सीटर मैनुअल 11,39,900 10,99,899 40,001
प्रेस्टिज 7-सीटर मैनुअल 12,59,900 11,99,900 60,000
प्रेस्टिज प्लस 7-सीटर मैनुअल 14,09,900 13,49,900 60,000
लक्जरी 7-सीटर मैनुअल 15,49,900 14,99,900 50,000
लक्जरी प्लस 6-सीटर मैनुअल 16,74,900 16,19,899 55,001
लक्जरी प्लस 7-सीटर मैनुअल 16,79,900 16,19,899 60,001
लक्जरी प्लस 6-सीटर ऑटोमेटिक 17,64,900 16,99,900 65,000
लक्जरी प्लस 6-सीटर ऑटोमेटिक 17,69,900 16,99,900 70,000

इसी तरह किआ कैरेंस के डीजल वेरिएंट प्रीमियम 7-सीटर मैनुअल वेरिएंट की कीमत पहले 10,99,899 रूपए थी, लेकिन अब यह 40,001 रुपए से बढ़कर 11,39,000 रुपए हो गई है, जबकि लक्ज़री प्लस 7-सीटर ऑटोमैटिक की कीमत पहले 16,99,900 रुपये थी, वहीं अब यह 70,000 रुपए बढ़कर 17,69,900 रूपए रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हो गई है।

भारत में किआ कैरेंस को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस की पावर/242 एनएम का टॉर्क), दूसरा 1.5-लीटर, डीजल (115 पीएस की पावर/250 एनएम का टॉर्क) और तीसरा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस की पावर/144 एनएम का टॉर्क) इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है।kia carens_-21फीचर्स के रूप में किआ की इस तीन पंक्ति वाली कार को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूवीओ कनेक्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पैन सनरूफ, रूफ-माउंटेड एसी वेंट, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइव मोड, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट आदि मिलते हैं।