
यहां आपको भारत में उपलब्ध 7 ऐसी एसयूवी और क्रॉसओवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस फेस्टिव सीजन में 10 लाख रूपए में खरीदा जा सकता है
भारत में एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट पिछले कुछ वर्षों में बिक्री के मामले में तेजी से शीर्ष पर पहुंच गया है और इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इस वक्त फेस्टिव सीजन चल रहा है। अर्थात यह कार खरीदने का सबसे सही वक्त है। ऐसे में अगर आप भी इच्छुक हैं, तो आपको यहां भारत में उपलब्ध 7 ऐसी एसयूवी और क्रॉसओवर के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें 10 लाख रूपए में खरीदा जा सकता हैः
1.टाटा नेक्सन पेट्रोल (Tata Nexon Petrol)
भारत में टाटा नेक्सन ने खुद को सेफ्टी और सुविधाओं जैसे हर पहलु साबित किया है। इस सब-4-मीटर एसयूवी को इस साल जनवरी में अपडेट भी किया गया था और इसे एक नया फ्रंट फेसिया प्राप्त हुआ है। नेक्सन को इलेक्ट्रिक सनरूफ, एडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्ट-कार टेक मिला है।
इसके साथ ही बीएस6 नार्म्स वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल पावरट्रेन के साथ अपग्रेड की गई है, जिसमें आप 120 पीएस की पावर और 170 एनएम टॉर्क वाला पेट्रोल एडिशन खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें नेक्सन वर्तमान में 6.99 लाख रूपए से लेकर 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है,
2.मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza)
विटारा ब्रेज़ा ने भारत में अपनी लॉन्च के बाद से ही सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी सफल रही है। अब यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। यह कार लाइट हाइब्रिड तकनीक (केवल एटी) के साथ आता है। यह इंजन 5-स्पीड MT या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ हो सकता है। कार को फरवरी में कार को मिड-लाइफ रिफ्रेश मिला है।
अब इसे ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और नए 7-इंच वाले ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। विटारा ब्रेज़ा की कीमत 7.34 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है।
3.फोर्ड फ्रीस्टाइल डीजल (Ford Freestyle Diesel)
फोर्ड फ्रीस्टाइल इस सूची में उपलब्ध एकमात्र क्रॉसओवर है, लेकिन यह सही मायने में इसका हकदार है क्योंकि यह कई पहलुओं में सब-4-मीटर एसयूवी के बराबर है। कार को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, लेकिन आपके लिए 1.5-लीटर ऑयल बर्नर (100 पीएस / 215 एनएम) सबसे बेहतर रहेगा।
यह डीजल इंजन न केवल शक्तिशाली है, बल्कि 23.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देता है। यह कार इस सूची की सबसे सस्ती पेशकश भी है और इसकी कीमत 7.64 लाख रुपये से लेकर 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।
4.महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। XUV300 में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 110.1 PS की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनेरेट करता है। इसके अलावा यह 1.5 लीटर का ऑयल बर्नर (116.6 PS / 300 Nm) के साथ भी आता है।
ट्रांसमिशन में स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि डीजल को वैकल्पिक 6-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है। महिंद्रा ने एक्सयूवी 300 की कीमत 7.94 – 12.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है।
5.हुंडई वेन्यू टर्बो (Hyundai Venue Turbo)
हुंडई वेन्यू देश की एकमात्र ऐसी सब-4-मीटर एसयूवी रही है, जिसने विटारा ब्रेजा को न केवल कड़ा मुकाबला दिया, बल्कि बिक्री में ब्रेजा को पिछले करके टॉप पर पहुंच गई। यह एक फीचर लोडेड कार है और कई पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। वेन्यू 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ है, जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड TGDi पेट्रोल भी पैकेज का हिस्सा है।
यह इंजन 172 Nm के पीक टॉर्क के साथ 120 PS की अधिकतम पावर देता है। टर्बो पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हुंडई वेन्यू के ’टर्बो’ वेरिएंट की कीमत 8.52 लाख रुपये तय की है, जो कि टॉप वेरिएंट में 11.63 लाख रुपये (शोरूम) तक जाती है।
6.किआ सोनेट (Kia Sonet)
किआ सोनेट को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है और इसने अपने पदार्पण के साथ सब-4-मीटर सेगमेंट में सभी कारों को तगड़ा मुकाबला दिया है। इसके फीचर्स, पावरट्रेन की बड़ी सीरीज इसे अपने सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों से अलग खड़ा करता है। यह कार मूलरूप से हुंडई वेन्यू पर बेस्ड है और जन 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल अपने डोनर मॉडल के समान हैं।
हालाँकि इसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलईडी साउंड मूड लाइट के साथ बोस म्यूजिक सिस्टम जैसे क्लास-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं। इसमें वेन्यू के विपरीत डीजल-ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है। सोनेट की कीमत इस समय 6.71 रुपये से लेकर 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।
7.टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)
टोयोटा अर्बन क्रूज़र मूल रूप से मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है, लेकिन यह अतिरिक्त रूप से ‘लो मेंटेनेंस कॉस्ट’ टैग के साथ आता है जो कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ वर्षों से जुड़ा हुआ है। टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत 8.40 लाख रूपए से लेकर 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
अर्बन क्रूजर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) के साथ आता है, जो कि ब्रेजा में भी उपलब्ध है। यह कार 5- स्पीड एमटी और एक ऑप्शनल 4-स्पीड एटी के आता है।